John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि वो अब हॉलीवुड मूवी प्रोजेक्ट्स के कारण एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर नहीं हैं, लेकिन समय-समय पर वापसी कर कंपनी के प्रति अपनी वफादारी साबित करते रहे हैं।आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल के आखिरी SmackDown एपिसोड में लड़ा था। मगर अब अगले मैच के लिए जॉन के पिता ने उन्हें भावुक संदेश भेजा है। द चैम्प को लेकर खबरें बन रही हैं कि वो WrestleMania 39 में मैच लड़ते नज़र आ सकते हैं।Sportskeeda Wrestling को दिए इंटरव्यू में जॉन सीना सीनियर ने अपने बेटे के अच्छे की कामना की और अगले मैच के लिए भी शुभकामनाएं दी हैं।John Cena के पिता ने अपने बेटे के लिए कहा:"खुद पर विश्वास रखो और हमेशा की तरह अच्छा करने पर ध्यान लगाओ। मैं जानता हूं कि आप रिंग में उतरने के बाद अपना 150% देने की कोशिश करेंगे। जो होना है वो होकर रहेगा।"क्या WWE Royal Rumble 2023 में आ सकते हैं John Cena?हालांकि अभी तक John Cena की Royal Rumble 2023 में वापसी के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन उनके पिता अलग तरीके से सोच रहे हैं। उनका मानना है कि WrestleMania प्लान्स की नींव रखने के लिए उन्हें आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में जरूर आना चाहिए।उन्होंने कहा:"मैं चाहता हूं कि वो Royal Rumble में आएं क्योंकि मैं स्टोरीलाइंस को फॉलो करता रहता हूं और मेरी नज़र में सब सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां स्टोरीलाइंस का मतलब समझ आने लगा है। ये अभी शुरुआत है, लेकिन मैं मानता हूं कि उन्हें Royal Rumble में आना चाहिए। WrestleMania को लेकर मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।"Pro Wrestling Center@pwrestle_centerAs reported before Logan Paul messaged Triple H and asked to face John Cena at WrestleMania 39. WWE's plan right now is for John Cena to face Austin Theory at WrestleMania 39 instead. #WWE269As reported before Logan Paul messaged Triple H and asked to face John Cena at WrestleMania 39. WWE's plan right now is for John Cena to face Austin Theory at WrestleMania 39 instead. #WWE https://t.co/sp4rXE8tLBWrestleMania 39 में जॉन के ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच की उम्मीद की जा रही है, वहीं कुछ समय पहले उन्हें लोगन पॉल के साथ भी जोड़ा जा रहा था। इन संभावित मैचों को ध्यान में रखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो रंबल मैच में चौंकाने वाली एंट्री ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।