जॉन सीना ने अपने 'फ्री एजेंट' स्टेटस को लेकर बयान जारी किया

जब से खबर सामने आई है कि जॉन सीना 4 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव में एक फ्री एजेंट के रूप में वापसी करेंगे, उसके बाद से चारों तरफ उन्हीं को लेकर चर्चा की जा रही है। इस मुद्दे के सामने आने के बाद जॉन सीना ने पहली बार इस पर बयान जारी किया है। Streamable को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फ्री एजेंट स्टेटस पर टिप्पणी की। फैंस और रैसलिंग जानकार यही बात करने में लगे हुए हैं कि जॉन सीना वापसी करने के बाद किस रोल में नजर आएंगे। फ्री एजेंट वाली खबर पता चलने के बाद लोग अनुमान लगाने लगे कि वापसी करने के बाद जॉन सीना दोनों ब्रैंड में नजर आ सकते हैं। रैसलमेनिया 33 के मैच के बाद से ही जॉन सीना WWE के बाहर के कामों को निपटाने के लिए चले गए थे। इस कारण स्मैकडाउन लाइव पर एक बड़े स्टार की कमी साफ तौर पर महसूस की जा सकती थी। फ्री एजेंट स्टेटस पर बोलते हुए जॉन सीना ने कहा, "मैं WWE में फ्री एजेंट के रूप में वापसी कर रहा है, जिसका मतलब है कि मैं रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड पर रहूंगा। 4 जुलाई को स्मैकडाउन लाइव पर आ रहा हूं, यही मेरा फोकस है। जानता हूं कि WWE मुझे वॉलीबॉल की तरह रॉ से स्मैकडाउन और स्मैकडाउन से रॉ में भेज सकती है। मैं अपनी तरफ से सब कुछ अच्छा करने की कोशिश करूंगा। WWE में वापसी को लेकर काफी खुश हूं।" सीना 4 जुलाई को वापसी कर रहे हैं ऐसे में माना जा सकता है कि वो WWE चैंपियनशिप के लिए खुद की दावेदारी पेश करें। हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि समरस्लैम में जिंदर महल और जॉन सीना के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच से WWE और जॉन सीना को काफी मदद मिलेगी। जॉन सीना के फ्री एजेंट होने की वजह से वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में नजर आएंगे। WWE के इस कदम से रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स को ऊपर लाने में काफी मदद मिलेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now