WWE में John Cena के सबसे बड़े दुश्मन की WrestleMania 39 में हो सकती है एंट्री, सोशल मीडिया पर तगड़ा जवाब देकर चौंकाया

Pankaj
WWE दिग्गज ने ट्विटर पर दिया खास बयान
WWE दिग्गज ने ट्विटर पर दिया खास बयान

Rob Van Dam: WWE दिग्गज रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) रेसलिंग जगत के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार्स में से एक हैं। जॉन सीना (John Cena) के साथ उनकी प्रसिद्ध राइवलरी WWE में रही थी। अब रॉब वैन ने अगले साल WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में आने को लेकर अपनी बात रखी है। अगर वो इस मेगा इवेंट में आएंगे तो फिर फैंस के लिए ये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

Ad

पिछले साल WWE Hall of Fame इंडक्शन के दौरान डैम नज़र आए थे। साल 2006 में जॉन सीना और डैम के बीच ECW One Night Stand इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। WWE इतिहास के सबसे जबरदस्त मैचों की लिस्ट में इसे गिना जाता है। दोनों की राइवलरी भी बहुत फेमस रही थी। डैम का साल 2007 में अंतिम WrestleMania मैच हुआ था।

WWE दिग्गज रॉब वैन डैम ने ट्विटर पर दी खास प्रतिक्रिया

हाल ही में दिग्गज डैम से एक फैन ने ट्विटर पर अगले साल मेनिया में एंट्री को लेकर सवाल पूछा था। डैम ने कहा कि अभी तक ये चीज़ ऑफिशियल नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं शायद वहां आ सकता हूं।

Ad

कहा जा रहा है कि अगले साल WWE WrestleMania में जॉन सीना भी एंट्री करेंगे। अगर जॉन सीना और डैम के बीच कोई सैगमेंट प्लान किया जाएगा तो फिर मजा आ जाएगा। सीना भी अंतिम बार WrestleMania में साल 2020 में दिखे थे। ब्रे वायट/ द फीन्ड के साथ उनका मुकाबला हुआ था। इस मैच में सीना की हार हुई थी।

डैम अगले साल मेनिया में आएंगे तो फिर फैंस को अच्छा लगेगा। WWE ने जरूर इस बारे में कुछ ना कुछ प्लान तैयार किया होगा। इस वजह से ही डैम ने कहा कि वो शायद आ सकते हैं। अगर प्लानिंग नहीं की होती तो फिर वो ये बयान भी नहीं देते। ट्रिपल एच के पास अब WWE की जिम्मेदारी है। इस लिहाज से सोचा जाए तो फिर फैंस को डैम के रूप में अगले साल बड़ा सरप्राइज प्राप्त हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications