WWE सुपरस्टार जॉन सीना इन दिनों रैसलिंग से दूर हैं। सीना चीन में रहकर अपनी आने वाले नई फिल्म Project X-traction की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में जॉन सीना के अलावा जैकी चेन भी होंगे। चीन में रहते हुए जॉन सीना ने अपने दाहिने हाथ में कलाई के पास एक बड़ा टैटू बनवाया है। इस टैटू के नीचे की तरफ Ghosts लिखा हुआ है।जॉन सीना के नए टैटू के बारे में सबसे पहले उनके Weibo अकाउंट पर पता चला था। दरअसल चीन में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब जैसी सोशल साइट्स पर बैन लगा हुआ है। चीन की अपनी सोशल साइट्स बनी हुई है। नीचे दी गई वीडियोज़ में आप जॉन सीना के नए टैटू को देख सकते हैं। View this post on Instagram Message from @johncena wishing everyone a Happy Singles Day! .................... #HappySinglesDay #HappySinglesAwarenessDay #ProjectX #TheFuriousSandstorm #JackieChan #China #Mandarin #Boxing #Training #Stunts #JohnCena #Cenation #Raw #SDLive #NeverGiveUp #YouCantSeeMe #RespectEarnIt #WWE #TheChampIsHere #LetsGoCena #Movies #Acting #Actor #Hollywood #Film #Beijing #Single #Skit #Funny A post shared by JohnCenaCrews (@johncenacrews) on Nov 10, 2018 at 8:09pm PST#Johncena's new tattoo #tattoo #celebswithtattooshttps://t.co/f6ufJ5MeeG pic.twitter.com/VtqSLCO0WA— dot tattoo (@dottattoo) November 22, 2018You can never seperate @JohnCena from his Lao Gan Ma! pic.twitter.com/WS6FCjDZy6— JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) November 9, 201816 बार के पूर्व WWE चैंपियन दिसंबर और जनवरी महीने में अमेरिका आकर कई सारे लाइव इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। जॉन सीना ओरलैंडो में 7 जनवरी को होने वाली रॉ का हिस्सा होंगे। उम्मीद है कि सीना आकर एलान करेंगे कि वो रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं।द लीडर ऑफ सीनेशन ने अपना आखिरी WWE मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुए सुपर शो डाउन में लड़ा था। बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर जॉ़न सीना ने केविन ओवंस और इलायस की जोड़ी को हराया था।पिछले कई महीनों से जॉन सीना चीन में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए जॉन सीना ने लंबे बाल किए हैं, वजन कम कर फिजिक को अच्छा बनाया है और अब उन्हें शरीर पर टैटू भी गुदवा लिया है। हो सकता है कि ये टैटू सिर्फ फिल्म को ध्यान में रखककर बनवाया गया हो, जिसे जॉन सीना फिल्म रिलीज़ होने के बाद हटवा लेंगे।सुपर शो डाउन में लीडर ऑफ सीनेशन लंबे बालों के साथ रिंग में नजर आए और उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा था। सीना ने एक शो के दौरान कह दिया था कि वो फिल्म के बाद अपने बालों को कटवा लेंगे।जॉन सीना से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें