पिछले 15 सालों में जॉन सीना के लिए पहला मौका है, जब उन्हें पता नहीं है कि वो रैसलमेनिया में क्या करने वाले हैं। 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना ने खुद इस बात को स्वीकारा है। द लीडर ऑफ सीनेशन रैसलमेनिया से पहले फास्टलेन पीपीवी का हिस्सा होंगे, जिसमें वो 6 पैक चैलेंज मैच में बाकी सुपरस्टार्स को हराकर चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। द लीडर ऑफ सीनेशन हाल ही में “The Tonight Show Starring Jimmy Fallon” पर नजर आए। फैलन और सीना ने शो के दौरान कई सारे मुद्दों को लेकर बात की। जिनमें रैसलमेनिया और WWE के बारे में भी बात हुई। जिमी फैलन ने कहा कि आखिरी बार ओरलैंडो में हुई रैसलमेनिया के दौरान उन्होंने सीना द्वारा निकी बैला को प्रपोज़ करते हुए देखा था और बैला ने सीना का प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया था। सीना ने बड़े ही शानदार तरीके से फैलन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "पिछले साल की रैसलमेनिया में मैंने निकी बैला को प्रपोज़ किया था। अब इसके आगे मुझे क्या करना चाहिए। उस चीज़ को पछाड़ने के लिए अब मुझे क्या करना चाहिए।" इतने कहने के बाद सीना ने फैलन को कहा कि क्या तुम्हारे पास कोई आइडिया है। फैलन ने कहा कि शायद आपको रैसलमेनिया में निकी बैला से शादी कर लेनी चाहिए। सीना उनके जवाब से काफी खुश दिखे और कहा कि वो शादी कर सकते हैं और WWE में हुई शादी से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।
आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 में सीना ने निकी बैला के साथ टीम बनाकर द मिज़ और मरीस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में मात दी थी। उसके बाद उन्होंने निकी बैला को प्रपोज़ किया था। हालांकि तब से लेकर अब तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि WWE का ये पावर कपल कब शादी करेगा। फिलहाल सीना की नजर रैसलमेनिया पर टिकी होगी। माना जा रहा है फास्टलेन से उनकी दुश्मनी अंडरटेकर के साथ शुरु हो जाएगी।