WWE के बड़े फेस जॉन सीना आजकल कुछ अलग अंदाज में दिख रहे हैं। रैसलिंग रिंग में भी सीना का लुक थोड़ा बदला हुआ लगा था। बताया जा रहा है कि सीना फिल्म के लिए अपने नए लुक पर काम कर रहे हैं लेकिन किस फिल्म के लिए ये साफ नहीं हुआ है। हाल ही में जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड निकी बैला के साथ ब्रेक अप किया, उससे पहले ये दोनों शादी करने वाले थे। सीना का बैला के साथ रिश्ता साल 2012 से शुरु हुआ। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि निकी बैला ने रिलेशनशिप में आने से पहले 75 पन्नों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। रैसलमेनिया 33 में द मिज और मरिस के खिलाफ सीना और बैला की जोड़ी ने मैच लड़ा जिसके बाद सीना ने रिंग के बीच में बैला को शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं अब इस साल अप्रैल में सीना और बैला का लगभग 6 साल पुराना रिश्ता टूट गया। लंबे समय से सीना को हमेशा क्लीन शेव में देखा गया है लेकिन अब सीना अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। StillRealToUs के मुताबिक सीना ये सब अपनी आने वाली फिल्म के लिए कर रहे हैं। फिलहाल ये फिल्म किसकी और कौनसी है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। जॉन सीना रिंग के बाहर कई सारे फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
Something that would never happen has happened.
JOHN CENA HAS FACIAL HAIR! pic.twitter.com/vfINiiaQTS — ? Adam Goldberg ? (@Adamgoldberg8) May 6, 2018
SHOOK pic.twitter.com/uWhp1oT8ba
— WWE Memes (@WWEMeme) May 6, 2018
जॉन सीना अपने बाहर के प्रोजेक्ट के कारण WWE का हिस्सा नहीं बन रहे है। आपको बता दे कि 27 अप्रैल को हुई सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना का मैच ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ था जिसको सीना ने जीत लिया था। खैर, जॉन सीना WWE टीवी पर कब वापसी करते है इसपर अभी कोई जानकारी नहीं है।