Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट के अनुसार WWE के फ्री एजेंट जॉन सीना क्रिसमस के दिन होने वाले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। कई अफवाहों के अनुसार WWE 25 दिसंबर को होने वाले रॉ के एपिसोड में जॉन सीना को टाइटल मैच के लिए मौका मिल सकता है। जॉन सीना अब पार्ट टाइमर के तौर पर ही WWE में नजर आते हैं और उनका ज्यादा ध्यान फिल्मों में करियर बनाने पर है। हालांकि दूसरे पार्ट टाइमर सुपरस्टार्स की तुलना में सीना इतना बिजी रहने के बाद भी WWE को टाइम देने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने हाल ही में सर्वाइवर सीरीज में भी हिस्सा लिया था। WWE जॉन सीना को 25 दिसंबर को होने वाली रॉ के लिए एडवर्टाइज कर रही है, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि आखिर वो किस सुपरस्टार से भिड़ेंगे। इसी को लेकर जो अफवाहें सामने आ रही है सीना आईसी चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं। इस बात को और बढ़ावा इसलिए भी मिल रहा है, क्योंकि WWE इन दोनों के बीच मैच को कई लाइव इवेंट के लिए भी एडवर्टाइज किया गया है। हालांकि अभी भी इस मैच को WWE द्वारा कंफर्म किए जाना बाकी है, लेकिन इसके अलावा WWE ने 30 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के लिए एजे स्टाइल्स vs जिंदर महल vs जॉन सीना के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एडवर्टाइज किया है। जॉन सीना 25 दिसंबर को होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे और फैंस को रोमन रेंस vs जॉन सीना के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फैंस रेंस और सीना के बीच मैच को लाइव इवेंट के दौरान भी एंजॉय कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीना और रेंस के बीच नो मर्सी पीपीवी में भी मैच देखने को मिला था, जिसमें रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी।