John Cena & The Iron Sheikh: WWE दिग्गज द आयरन शेख (The Iron Sheikh) का हाल ही में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। यह सभी रेसलिंग फैंस के लिए काफी बुरी खबर थी और इसी कारण पूरा रेसलिंग जगत शोक में डूबा हुआ था। अब जॉन सीना (John Cena) ने भी आयरन शेख को ट्रिब्यूट दिया और उनकी दो खास तस्वीरें पोस्ट की। जॉन सीना अपने इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। हालांकि, वो अजीब-अजीब तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। वो फोटो के नीचे कैप्शन भी नहीं लिखते हैं। सीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयरन शेख को ट्रिब्यूट देते हुए उनकी हल्क होगन पर सबमिशन लगाते हुए फोटो डाली। आप नीचे उनकी यह खास फोटो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postसाथ ही जॉन सीना अपने अकाउंट पर कई सारे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के मिम्स भी शेयर करते हैं। उन्होंने इसी बीच आयरन शेख का उसी स्टाइल में फोटो साझा किया। उन्होंने यहां फोटो में 'Stone Cold Sheikh' लिखा। आप नीचे उनकी यह खास फोटो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostJohn Cena और Iron Sheikh दोनों को WWE फैंस काफी सम्मान देते हैंआयरन शेख ने WWE और अन्य रेसलिंग प्रमोशन्स में काम करते हुए अपना बड़ा नाम बनाया है। वो अपने खतरनाक अंदाज और हील वर्क के लिए जाने जाते थे। उन्होंने WWE इतिहास के पहले WrestleMania में Nikolai Volkoff के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया था। साथ ही वो WWE इतिहास के पहले ईरानी वर्ल्ड चैंपियन थे। आयरन शेख की अल्टीमेट वॉरियर और हल्क होगन के साथ दुश्मनी जरूर ही फैंस को याद होगी। वो WWE के Hall of Fame में भी शामिल हो चुके हैं। फैंस सही मायने में उन्हें काफी मिस करेंगे। Hassan of Alamut@sepidrudFarewell to a Legend #IronSheikh7619Farewell to a Legend #IronSheikh https://t.co/h4EvsyGncLदूसरी ओर जॉन सीना इस समय हॉलीवुड में काम कर रहे हैं। हालांकि, सीना WWE में भी काफी सफलता हासिल कर चुके हैं। आपको बता दें कि जॉन सीना ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। साथ ही वो यूनाइटेड स्टेट्स और टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। सीना ने Royal Rumble और Money in the Bank जैसे ऐतिहासिक मैच जीते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।