द रॉक WWE का एक बहुत बड़ा नाम रह चुके हैं। उन्होंने कई सालों तक WWE में राज किया है। फिलहाल वह WWE में नजर नहीं आते हैं, लेकिन जब वह WWE में थे, तो उन्हें हराना किसी भी रैसलर के लिए एक सपने की तरह होता था।
द रॉक अपने करियर में बहुत कम मैच ही हारे हैं। उन्हें अपने अधिकतर मैचों में जीत ही मिलती थी। दमदार बॉडी और शानदार रैसलिंग स्किल्स होने के चलते उनके सामने विपक्षी रैसलर हमेशा से ही फीके लगते थे। यही वजह थी कि रॉक ने अपने WWE करियर में कई यादगार जीत हासिल की हुई है।
भले ही रॉक ने अपने WWE करियर में कई महान रैसलर्स को पस्त किया हो, लेकिन तीन ऐसे भी रैसलर्स थे।जिन्होंने सिंगल्स मैच में द रॉक को क्लीन तरीके से पिन करके हराया था। आज हम आपकों उन तीन दिग्गज रैसलर्स का नाम ही बताने जा रहे हैं।
बिल गोल्डबर्ग
जितना बड़ा नाम WWE में द रॉक का है। उतना ही बना नाम WWE में बिल गोल्डबर्ग का भी है। इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच एक यादगार मैच बैकलैश 2003 में हुआ था। यह एक ऐसा ड्रीम मैच था, जो दशकों में एक देखने को मिलता है।
दोनों ही सुपरस्टार्स अपने पीक पर थे, इसलिए दर्शकों के बीच इस मैच को लेकर काफी उत्साह था। यह मैच किसी चैंपियनशिप के लिए तो नहीं था, लेकिन दोनों के बीच स्वाभिमान की लड़ाई थी, दोनों ही एक-दूसरे से खुद को बेहतर साबित करना चाहते थे।
यह मैच काफी अच्छा रहा, लेकिन अंत में इस मैच को गोल्डबर्ग ने रॉक को पिन करके जीत लिया था और उन्होंने किसी भी तरह की कोई चीटिंग नहीं की थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
जॉन सीना
रैसलमेनिया 28 में जॉन सीना और रॉक के बीच मैच हुआ था। यह मैच बड़े ही आसानी से रॉक ने जॉन सीना को पिन करके जीत लिया था। इस समय जॉन WWE के एक बड़े सुपरस्टार हुआ करते थे, इसलिए उन्हें अपनी यह हार रास नहीं आ रही थी।
विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 29 में भी जॉन सीना को रॉक के साथ एक सिंगल्स मैच दे दिया। इस मैच का भरपूर फायदा उठाते हुए जॉन सीना ने रॉक को क्लीन तरीके से पिन करके हरा दिया था और एक साल पहले मिली अपनी पुरानी हार का बदला भी ले लिया था।
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर में कई महान रैसलर्स को हरा चुके हैं और इस लिस्ट में द रॉक का नाम भी आता है। यह दो रैसलर्स समरस्लैम 2002 में एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने थे।
WWE अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए यह मैच था। इस मैच अंत में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को F-5 देकर पिन कर दिया था और बिना किसी का सहारा लिए मैच को जीत लिया था।