6 WWE सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड जो तोड़ पाना बेहद मुश्किल है

Enter caption

WWE में आए दिन रिकॉर्ड बनते और रिकॉर्ड टूटते भी हैं लेकिन WWE में कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिन्हें तोडना बहुत ज्यादा ही मुश्किल है और कुछ ऐसे भी जिन्हें तोड़ना नामुमकिन भी है।

ये रिकॉर्ड्स ऐसे जाने माने WWE सुपरस्टार्स के नाम हैं जिनसे सभी फैंस परिचित हैं।

1. सुपरस्टार ऐज

पहले नंबर पर हैं ऐज जिन्होंने अपने WWE करियर में टोटल 31 चैंपियनशिप जीती हैं जो अभी तक किसी भी रैसलर के लिए सबसे टाइटल ज्यादा जीत है। इनमे 11 WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप, 14 टैग टीम चैंपियनशिप, 5 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और 1 यूनाइटेड चैंपियनशिप शामिल है। इस तरह कुल मिलाकर ऐज ने 31 चैंपियनशिप जीतकर ये रिकॉर्ड बनाया है, जो अभी तक सिर्फ ऐज के नाम में ही है।


2. सुपरस्टार जॉन सीना

जॉन सीना के नाम हैं सबसे ज्यादा बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने का। जॉन सीना WWE इतिहास में सबसे ज्यादा 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा वे कई बार अपना WWE टाइटल डिफेंड भी कर चुके हैं। जॉन सीना के बाद स्टिंग 15 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं जो कि अब WWE से रिटायर हो चुके हैं।

Enter caption

3. सुपरस्टार डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन के नाम हैं ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा टाइम तक रिंग में टिकने का रिकॉर्ड। डेनियल ब्रायन 1 घंटे, 16 मिनट, 5 सेकेंड तक रिंग में टिके रहे। यह रिकॉर्ड इसी साल 2018 में डेनियल ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में बनाया था। अब शायद ही कोई ये रिकॉर्ड तोड़ पाये क्योंकि अभी ये निश्चित नहीं है कि अगले साल ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल हो।

इसके अलावा स्टैंडर्ड रॉयल रम्बल की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड रे मिस्टीरियो के नाम है जो रिंग में 1 घंटा 2 मिनट 12 सेकेंड तक रिंग में टिके रहे। ये रॉयल रम्बल इवेंट 2006 में हुआ था और रे मिस्टीरियो ने ये रॉयल रम्बल जीता भी था और रैसलमेनिया के मेन इवेंट में क्वालीफाई किया।

Enter caption

4. सुपरस्टार गोल्डबर्ग

गोल्डबर्ग एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने WCW करियर की शुरुआत में लगातार 173 मैच जीते हैं। 173 मैच तक गोल्डबर्ग अनडिफीटेड रहे थे। ये रिकॉर्ड अभी तक गोल्डबर्ग के नाम पर ही है। 173 मैच जीतने के बाद गोल्डबर्ग अपने करियर का पहला मैच हारे थे जो WCW में हुआ था।


5. ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमन के नाम है रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा लोगों को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड। उन्होंने 2018 के ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में 13 रैसलरों को एलिमिनेट किया था जो अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। हालांकि स्टैंडर्ड रॉयल रम्बल का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम है उन्होंने 12 रैसलरों को एलिमिनेट किया था।


5. अंडरटेकर

अंडरटेकर के नाम है रैसलमेनिया की अनडिफीटेड स्ट्रीक का जो है 21-0। अंडरटेकर लगातार 21 रैसलमेनिया तक मैच जीतते रहे। वे एक भी मैच नहीं हारे थे लेकिन रैसलमेनिया 30 में उनकी ये स्ट्रीक टूट गयी। रैसलमेनिया 31 में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें हरा दिया। अंडरटेकर की इस स्ट्रीक का रिकॉर्ड तोडना नामुमकिन सा है।

Quick Links