16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने अपने फैंस की ख़ुशी दोगुनी कर दी, जब उन्होंने बताया कि वो इस साल होने वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन अफवाहों की मानें तो जॉन सीना के रॉयल रंबल में शामिल होने के पीछे उनको कंपनी में दिया गया एक नया रोल है।जॉन सीना हाल ही में फिन बैलर, मैकइंटायर और बैरन कार्बिन के खिलाफ हुए फेटल फोर वे मैच का हिस्सा थे। हालांकि जॉन सीना को इस मैच में फिन बैलर ने आसानी से पिन कर हरा दिया और रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच के हक़दार बन गए। लेकिन यदि देखा जाए तो फिन बैलर के द्वारा जॉन सीना को ही पिन कर टाइटल शॉट पाने के पीछे कुछ बड़ी प्लानिंग बताई जा रही है। हारने के बाद जॉन सीना ने जिस तरह से फिन बैलर को सपोर्ट किया और WWE का फ्यूचर स्टार बताया, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना को अब कंपनी ने नया रोल दे दिया है।Yeah, John's role is to put people over and Balor is getting the next title shot. https://t.co/5QYbzhSRQp— Dave Meltzer (@davemeltzerWON) January 15, 2019रैसलिंग ऑब्ज़र्वर के डेव मैल्टजर के अनुसार, ये वही रोल था जो जॉन सीना को कंपनी ने अब दिया है और इसी भूमिका से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आगे जॉन सीना का काम WWE के नए रैसलरों को आगे बढ़ाने का होगा। इस वजह से खबरें आई थी कि रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना का सामना लार्स सुलिवन के साथ हो सकता है।अब ये साफ है कि फिन बैलर को कंपनी एक बड़ा पुश देने की तैयारी में हैं। जॉन सीना के पास WWE के अलावा भी बाहर के कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें सीना व्यस्त रहेंगे और इस वजह से कंपनी को जॉन सीना के एक फुल टाइम स्टार होने की उम्मीद नहीं है।जॉन सीना अब रॉयल रंबल में एक नई दुश्मनी में नज़र आ सकते हैं, जिससे उनके लिए आगे रैसलमेनिया 35 की स्टोरीलाइन बन पाएगी।Get WWE News in Hindi Here