WWE ने मनी इन द बैंक को साल 2005 में शुरु किया, जिसमें ब्रीफकैस जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकता है। हालांकि साल 2005 के बाद सिर्फ तीन ऐसे मौके है जब मनी इन बैंक ब्रीफकेस विजेता ने कैश करवाया है लेकिन वो नाकाम रहे, इत्तेफाक की बात ये है कि तीनों मौकों पर जॉन सीना शामिल थे। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में भी यही देखने को मिला, जब बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस कैश करवाया लेकिन वो नाकाम रहे उस वक्त सीना का मैच चैंपियनशिप जिंदर महल से चल रहा था। इस हफ्ते जॉन सीना जिंदर महल के खिलाफ मैच जीतने वाले थे कि बैरन कॉर्बिन ने अटैक कर दिया , उसके बाद बैरन ने रेफरी को अपना ब्रीफकेस कैश करवया और जिंदर के खिलाफ मैच लड़ा लेकिन महल ने कॉर्बिन को पिन कर मैच को जीत लिया। इस रोमांचक जीत के साथ जिंदर ने अपने टाइटल को डिफेंड किया। साल 2012 में जॉन सीना ने मनी इन द बैंक जीता था, जिसके बाद उन्होंने एलान किया था कि वो रॉ के 1000 एपिसोड पर सीएम पंक को चैलेंज करेंगे। हालांकि उस मैच में बिग शो ने दखल दी और सीना डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए जीत गए लेकिन चैंपियनशिप उनके हाथ नहीं लगी। ये पहला मौका था जब मनी इन बैंक कैश होने में नाकाम हुआ था। उसके अगले साल ही डेमिन शैडो ने जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक को कैश करवाया लेकिन जॉन सीना ने अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा। जबकि तीसरे बार इस हफ्ते की स्मैकडाउन में देखने को मिला जब कॉर्बिन भी कैश करवा कर चैंपियन बनने में नाकाम हुए। खैर, बैरन कॉर्बिन के हाथों से चैंपियन बनने का मौका निकल गया है। अब वो अपना ब्रीफकेस भी गंवा चुके हैं। समरस्लैम पीपीवी में बैरन कॉर्बिन का मैच जॉन सीना के खिलाफ होगा अब देखना होगा कि कॉर्बिन अपना गुस्सा कैसे सीना पर निकालते हैं।