इस साल के समरस्लैम पीपीवी में जॉ़न सीना का मैच मनी इन द बैंक विनर बैरन कॉर्बिन के साथ होगा, लेकिन सीना के लिए इस मैच में काफी बड़ी चुनोती WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी में अपने पिछले 6 साल के खराब रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी। फैंस को यह बात चौंका जरूर सकती है, लेकिन अगर समरस्लैम के पिछले 10 साल के आकंड़ो पर नजर डालें, तो WWE के सबसे बड़े फेस जॉन सीना एक भी सिंगल मैच अपने नाम नहीं कर पाए हैं ओर इकलौता मैच जो वो जीते थे. वो टीम WWE vs टीम नेक्सस का था। हालांकि उस मैच को हटा दिया जाए, तो भी सीना को लगातार 6 सालों से समरस्लैम में हार का सामना करना पड़ रहा है। जॉन सीना के अबतक के समरस्लैम में हुए मैचों का परिणाम इस प्रकार है: साल 2004 : जॉन सीना ने बुकर टी को हराया साल 2005: जॉन सीना ने क्रिस जैरिको को हरााया साल 2006: ऐज ने सीना को मात दी साल 2007: सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराया साल 2008: बतिस्ता ने सीना को हराया साल 2009: ऑर्टन ने सीना को हराया साल 2010: टीम सीना ने टीम नेक्सस को मात दी साल 2011: सीएम पंक ने सीना को हराया साल 2012: सीएम पंक ने सीना और बिग शो को मात दी साल 2013: डेनियन ब्रायन ने सीना को हराया साल 2014: ब्रॉक लैसनर ने सीना को रौंदा साल 2015: सैथ रॉलिंस ने सीना को हराया साल 2016: एजे स्टाइल्स ने जाॉन सीना को हराया यह रिकॉर्ड साफ तौर पर दर्शाते हैं कि समरस्लैम हमेशा से ही सीना के लिए इतना लकी नहीं रहा है, लेकिन इससे यह बात नहीं कही जा सकती कि सीना ने इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कियाा, क्योंकि एक या दो मौकों को छोड़ दिया जाए तो सीना ने फैंस को काफी अच्छे मैच दिए। अब इस साल के पीपीवी में सीना के दिमाग में यह रिकॉर्ड जरूर होगा और निश्चित ही वो कॉर्बिन को मात देकर आखिरकार अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगे।