जॉन सीना को पिछले 10 सालों में सिर्फ 16 बार क्लीन हार का सामना करना पड़ा

Reddit यूज़र स्टीवैन डैन ने इंटरनेट पर एक चर्चा के दौरान उस समय के बारे में बताया, जब 2005 के बाद से जॉन सीना को क्लीन हार का सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में ज्यादातर सिंगल्स और ट्रिपल थ्रैट मैच ही हैं। इसके अलावा लिस्ट में सिर्फ उन मैचों की हो शामिल किया है, जिसमें सीना को पिनफॉल या फिर सबमिशन के जरिए हार का सामना करना पड़ा। ये सभी मैच इस प्रकार हैं। रॉ, 23 अप्रैल 2007 vs शॉन माइकल्स मेन इवेंट, 2 जून 2007 vs द ग्रेट खली नाइट ऑफ चैंपियंस, 2008 vs ट्रिपल एच समरस्लैम, 2008 vs बतिस्ता रॉ, 30 मार्च 2009 vs बिग शो हैल इन ए सैल, 2009 vs रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया 28 vs द रॉक समरस्लैम, 2013 vs डैनियल ब्रायन समरस्लैम, 2014 vs ब्रॉक लैसनर एलिमिनेशन चैंबर, 2015 vs समरस्लैम हैल इन ए सैल 2015 vs डैल रियो समरस्लैम 2016 vs एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन, 20 सितंबर 2016 vs डीन एम्ब्रोज़ स्मैकडाउन, 31 जनवरी 2017 vs रैंडी ऑर्टन स्मैकडाउन, 14 फरवरी 2017 vs ब्रे वायट रैसलिंग में क्लीन जीत उसे माना जाता है, जब कोई रैसलर बिना किसी अवैध हथियार और बाहरी मदद के दूसरे रैसलर को हराता है। जॉन सीना को हाल ही में ब्रे वायट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, इस ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा एजे स्टाइल्स भी थे। 14 फरवरी को हुए इस मैच की हाइलाइट आप नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार हैं, पिछले एक दशक में उन्होंने कंपनी को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों में उन पर युवा टैलेंट्स का भविष्य खराब करने के आरोप लगे हैं। आज कल सीना का काम युवा रैसलरों को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने का है। 2017 में लड़े गए कुल 5 मैचों में से उन्हें 3 में हार का सामना करना पड़ा है। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद लंबे समय के लिए कंपनी से दूर रह सकते हैं। जॉन सीना रैसलिंग के अलावा एक्टिंग के काम में भी बिज़ी रहते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications