पिछले कुछ समय में अफवाहें सामने आई थी कि जॉन सीना कंपनी में अपने शैड्यूल को थोड़ा कम कर चाहते हैं ताकि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय निकाल सकें। अगर ऐसा होता है तो जॉन सीना कम शोज़ और कुछ ही लाइव इवेंट्स में नजर आएंगे। जॉन सीना रैसलिंग के बाहर के प्रोजेक्टस करना चाहते हैं। सीना ने लेफ्टफील्ड इंटरटेनमेंट के साथ कुछ काम भी शुरु कर दिया है।
रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन सीना ने हाल ही में रेगिस्तान में अपनी एक फोटो ट्वीट की। ऐसा लग रहा है कि वो किसी फिल्म को लेकर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ESPSY अवॉर्ड्स को होस्ट किया था। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद उन्होंने ये ट्वीट किया।
(नाकामी को पीछे छोड़कर कामयाबी का मजा लें और आगे बढ़ते रहें। हर दिन एक नया चैलेंज लेकर आता है)Take time to contemplate failure, and enjoy success, but always move forward. From the stage, to the sand, a new day brings a new challenge
— John Cena (@JohnCena) July 14, 2016
(एक दिन में इंसान कितना बदल जाता है।) जॉन सीना ने कंपनी को अपना सब कुछ दिया और उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की है। करीब 15 साल पुराने करियर के बाद जॉन सीना का हल्के शैड्यूल की मांग करना पूरी तरह जायज है। WWE के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में जॉन सीना, एंजो अमोरे और बिग कैस के साथ टीम बनाकर द क्लब के खिलाफ मुकाबला करेंगे। उम्मीद है कि जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी अगले महीने के समरस्लैम के बाद खत्म हो जाएगी।What a difference a day makes! Headed back to the desert for another dirty day then fly to NYC for @WWE @TheGarden pic.twitter.com/UwBvH4aU90
— John Cena (@JohnCena) July 15, 2016