John Cena: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने टीम बनाकर सबसे बड़े मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को शिकस्त दी थी। यह रोमन रेंस की 11 महीने बाद पहली हार थी और जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सीना ने चुप्पी तोड़ी है और इसके साथ ही उन्होंने फैंस का भी दिल जीता है।जॉन सीना ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया और लिखा,"WWE यूनिवर्स का बहुत-बहुत शुक्रिया। उन्होंने अपना टाइम और एनर्जी मेरे ऊपर इंवेस्ट की। मैं कभी यह नहीं भूलता कि मैं कितना लकी हूं कि पिछले दो दशक में आपका कितना समर्थन मिला। WWE में बिहाइंड द सीन्स, इन द रिंग और पूरे विश्व में सभी को शुक्रिया।"John Cena@JohnCenaThank you @WWEUniverse for investing your time and energy with me. I never overlook how lucky I am to have 2 decades of moments filled with your voice and passion. To everyone behind the scenes, in the ring, live and around the world @WWE #ThankYou. #Smackdown284413179Thank you @WWEUniverse for investing your time and energy with me. I never overlook how lucky I am to have 2 decades of moments filled with your voice and passion. To everyone behind the scenes, in the ring, live and around the world @WWE #ThankYou. #Smackdownआपको बता दें कि कंपनी ने पहले ऐलान किया था कि जॉन सीना साल 2022 में होने वाले ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में वापसी करेंगे। हालांकि बाद में सीना ने खुद कंफ्रम किया कि वो केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन का सामना करेंगे।दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिला और अंत में केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन पर स्टनर लगाकर उन्हें पिन करके इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ जनवरी 2022 के बाद WWE में रोमन रेंस को पहली हार भी मिली। इससे पहले उन्हें सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble 2022 में DQ के जरिए हराया था।WWE SmackDown में जबरदस्त मैच के बाद रोमन रेंस और जॉन सीना के लिए आगे क्या?इस मैच के बाद रोमन रेंस के सामने बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है और हो सकता है इस हार का खामियाजा सैमी ज़ेन को चुकाना पड़े, जिन्हें ट्राइबल चीफ ब्लडलाइन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। इसके अलावा हेड ऑफ द टेबल के लिए अगला बड़ा मैच Royal Rumble 2023 में होने वाला है, जहां उन्हें अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।Roman Reigns@WWERomanReignsGreatest. #SmackDown #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos234363112Greatest. #SmackDown #Bloodline @HeymanHustle @WWESoloSikoa @WWEUsos https://t.co/S8AIQfBgiWअभी ऐलान नहीं हुआ है कि आखिर किस सुपरस्टार के खिलाफ उनका मैच होगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक रंबल इवेंट में केविन ओवेंस उनके प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। जॉन सीना की बात की जाए, तो WWE में वो दोबारा कब आएंगे यह कहना अभी मुश्किल है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि सीना साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania में शिरकत करते हुए दिखाई दे सकते हैं, जहां उनका मुकाबला लोगन पॉल या फिर ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।