WWE में वापसी करने पर जॉन सीना के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी
WWE के अपकमिंग पीपीवी समरस्लैम में अब केवल एक महीने का समय बाकी रह गया है। ऐसे में इस पीपीवी को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। ऐसी अफवाह चल रही है कि समरस्लैम पीपीवी पर जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच रैसलमेनिया 34 पर हुए मुकाबले का रीमैच हो सकता है और अगर ये मुकाबला हुआ तो यह मुकाबला इस साल के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक होगा।रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर ने जॉन सीना को केवल 2 मिनट 45 सेकेंड में ही मात दे दी थी। रैसलमेनिया के बाद अंडरटेकर WWE में दो और मुकाबलों में नज़र आए। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला होगा? अगर सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला नहीं हुआ तो ऐसी स्थिति में ये काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा कि सीना वापसी करने के बाद किस सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करेंगे।
इसी कड़ी में हम जॉन सीना के 5 संभावित प्रतिद्वंदी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनसे सीना वापसी करने पर मुकाबला कर सकते हैं।
बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस से मुकाबला करते नज़र आएंगे। इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले का पलड़ा ज्यादा भारी है जिसके बाद उनके समरस्लैम पर आने की संभावना और बढ़ जाएगी।
अगर ऐसा होता है तो हमें लगता है कि जॉन सीना की वापसी के लिए लैश्ले से बेहतर सुपरस्टार नहीं हो सकता है। जॉन सीना और बॉबी लैश्ले के बीच अभी तक केवल एक बार मुकाबला हुआ है जिसमें सीना ने जीत हासिल की थी।
1 / 5
NEXT