WWE के दिग्गज रैसलर जाॅन सीना ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने जल्द ही एक बड़े बदलाव के बारे में संकेत दिए हैं। इस ट्वीट के जरिए सीना ने बताया कि उन्हें एक ऐसे इवेंट में आमंत्रित किया गया है जो उनकी जिदंगी बदल देगा।आपको बता दे, जाॅन सीना ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था। पूर्व OVW सुपरस्टार ने मेन रोस्टर में आते ही अपनी छाप छोड़ी खासकर स्मैकडाउन में। अपने करियर के शुरूआत में जाॅन सीना ने "डॉक्टर ऑफ ठगनोमिक्स" का किरदार निभाया जो जल्द ही WWE यूनिवर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।सीना ने रैसलमेनिया 21 के मेन इवेंट में जेबीएल को हराकर अपना पहला WWE टाइटल जीता था। सीना करीब एक दशक से अधिक समय तक WWE के स्तंभ रहे हैं और इस दौरान वह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी बने। सीना वर्तमान में हाॅलीवुड में हाथ आजमा रहे हैं और वो भी अपने साथी राॅक की तरह हाॅलीवुड के मेगास्टार बनना चाहते हैं।जाॅन सीना सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट करने के लिए जाने जाते है। उनके इंस्टाग्राम पर बिना कैप्शन की कई तस्वीरें मौजूद है। वह चाहते हैं कि फैंस उनकी तस्वीरें देखकर उनका अर्थ पता करने की कोशिश करे। इसके अलावा सीना ट्विटर पर नियमित रूप से मोटिवेशनल मैसेज भी पोस्ट करते रहते हैं। परंतु इस बार सीना ने स्पष्ट मैसेज के जरिए संकेत दिया है कि उनके जिदंगी में कुछ बड़ा होने वाला है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने बताया कि वह जिंदगी बदलने वाले इवेंट के लिए बुलाए जाने को लेकर काफी उत्साहित है। सीना ने इस ट्वीट को खत्म करते हुए एक अनजाने शख्स का जिक्र किया और उसे धन्यवाद भी किया।Very excited to say that I have received an invite to what I believe will be an event that will change my life. I’m certain I will cry my eyes out and simultaneously harness the power of a lightning bolt! You know who you are, see you soon, and thank you.— John Cena (@JohnCena) May 3, 2019जाॅन सीना को हाल ही में हाॅलीवुड स्टार विन डीजल के साथ देखा गया जिसने फैंस के मन में उत्सुकता जगा दी कि क्या सीना "फास्ट एंड फ्यूरियस" फ्रैंचाइज का हिस्सा बनने वाले हैं और क्या विन डीजल ही वह शख्स हैं जिनका सीना ने अपने ट्वीट में जिक्र किया था।"फास्ट एंड फ्यूरियस 9" अगले साल रिलीज होने वाली है। उम्मीद है कि सीना इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं