स्मैकडाउन लाइव में आज जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। सीना ने स्टाइल्स को हराने के लिए हर एक मूव का इस्तेमाल कर लिया, ताकि वो फास्टलेन के मेन इवेंट में शामिल हो जाए। हालांकि इस दौरान सीना ने पूर्व WWE सुपरस्टार के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया, जिनके साथ उनका पुराना इतिहास रहा है। एलेक्स राइळी ने साल 2007 में WWE को जॉइन किया था और वो फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग में कुछ साल बिताए, जहां वो चैंपियन भी बने। राइली मेन रोस्टर में द मिज के साथ कुछ समय तक रहे और साल 2013 में उन्होंने NXT में कमेंट्री करना शुरू कर दिया। राइली ने इसके बाद साल 2015 में रैसलिंग में वापसी की और साल 2016 में उन्हें WWE ने रिलीज कर दिया। राइली ने कई बार इस बात को कहा है कि सीना के साथ हुए इंसिडेंट ने उनके करियर को बदल कर रख दिया था। स्टाइल्स के खिलाफ हुए मैच में सीना ने फिनोमिनल को राइली के फिनिशिंग मूव TKO से हिट किया, लेकिन अंत में स्टाइल्स ने किक आउट करते हुए खुद को बचाया।
हालांकि अब देखना होगा कि क्या एलेक्स राइली इसके ऊपर कोई प्रतिक्रिया देते हैं, वैसे वो सोशल मीडिया में इतने एक्टिव नहीं है, फिर भी इस बात का इंतजार हर किसी को रहेगा। इस बीच सीना ने फास्टलेन में होने वाले चैंपियनशिप मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब उनके पास 17वीं बार चैंपियन बनने का मौका होगा। फास्टलेन पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, केविन ओवंस और जॉन सीना के खिलाफ सिक्स पैक मैच में डिफेंड करेंगे। जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर में हारने के बाद स्मैकडाउन में एंट्री की और उनकी नजर इस समय रैसलमेनिया में जगह बनाने पर है और ऐसा लग रहा है कि उसके लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।