जॉन सीना द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्में और उन फिल्मों की कुल कमाई

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। अपने करियर के दौरान जॉन ने कई दिग्गज रेसलर्स को हराया है, लेकिन इस दौरान उनको हॉलीवुड से भी काफी मौके मिले। उन्होंने अपने करिज़्मा से ना सिर्फ सबको प्रभावित किया बल्कि उनके काम ने कई लोगों को ये प्रेरणा दी कि वो अपनी ज़िंदगी को सुचारू रूप से चला सकें।

ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया

यही वजह है कि वो इतने बड़े इंस्पिरेशन हैं। जॉन इस समय रेसलिंग से दूर हैं और वो टीवी तथा फिल्मों में लगातार काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी हर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी देंगे:

रेडी टू रंबल - 12.5 मिलियन डॉलर (899,416,407.31 रुपए)

द मरीन - 22.2 मिलियन डॉलर (1,597,240,107.07 रुपए)

12 राउंडस - 17.28 मिलियन डॉलर (1,243,307,772.80 रुपए)

लैजेंड्री - 200,393 डॉलर (14,414,718.67 रुपए)

द रीयूनियन - 1,628,770 डॉलर (117,143,437.49 रुपए)

स्कूबी-डू! रेसलमेनिया मिस्ट्री - 4,876,079 डॉलर (350,718,505.03 रुपए)

द फिलंटस्टोन्स और डब्लू डब्लू ई: स्टोन ऐज स्मैकडाउन - 1,677,21 डॉलर (120,610,250.18 रुपए)

ट्रेनरेक - 140.8 मिलियन डॉलर (10,126,164,689.92 रुपए)

सिस्टर्स - 105 मिलियन डॉलर (7,551,233,885.57 रुपए)

डैडी होम - 242.8 मिलियन डॉलर (17,459,850,144.09 रुपए)

सर्फस अप 2: वेवमेनिया - 1.2 मिलियन डॉलर (86,278,843.29 रुपए)

Enter caption

द वॉल - 4.5 मिलियन डॉलर (323,575,213.28 रुपए)

डैडी होम 2 - 180.6 मिलियन डॉलर (12,984,944,783.55 रुपए)

फर्डिनैंड - 296.1 मिलियन डॉलर (21,285,253,832.93 रुपए)

ब्लॉकर्स - 94 मिलियन डॉलर (6,757,223,439.02 रुपए)

बम्बलबी - 468 मिलियन डॉलर (33,642,973,194.53 रुपए)

उनकी कई फिल्में इस साल रिलीज़ होने वाली हैं और हमें ये देखना होगा कि वो कैसा बिज़नेस करती हैं। ये भी देखना होगा कि क्या वो रिंग में एक लड़ाई के लिए वापस आते हैं या नहीं। वैसे क्या ये वापसी रेसलमेनिया के आसपास हो सकती है?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links