जॉन सीना: हॉलीवुड Vs WWE हिस्ट्री

john-cena-superior-202279-1280x0-1475370225-800

जॉन सीना का WWE के टॉप बेबीफेस के रूप में उनका किरदार अब अपने अंतिम चरण में है। इसी कारण सभी की नजरे इस समय सीना पर हैं, फिर चाहे वो उनको प्यार करने वाले हो या फिर नफरत करने वाले। जिसको भी सीना पर विश्वास है, वो उन्हें जाने नहीं देना चाहेंगे और यह बात भी सब जानते हैं कि उनकी चमक भी कभी खत्म नहीं हो सकती। जॉन सीना नो मर्सी पे-पर-व्यू में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएंगे, जहां उनके जीतने की उम्मीद बहुत ही कम है। वो अपनी 16वीं चैंपियनशिप की तलाश में है और वो इसके साथ ही रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगे और अपना नाम प्रो रेसलिंग के इतिहास में दर्ज करना चाहेंगे। निश्चित ही सीना एक दिन वह मुकाम जरूर हासिल करेंगे। हालांकि इस बीच सबको यह बात भी ध्यान रखना होगी कि सीना WWE के बाहर भी अब अपनी चमक भिखेरने लगे है। हर एक बड़े स्टार को पता होता है कि उसे कब रफ्तार धीमी करना होती है, लेकिन उनमें से ज़्यादातर सिर्फ रेसलिंग में ही अच्छे होते है। वो सिर्फ रेसलिंग में ही प्रसिद्ध हो पाते है और इसके अलावा उनका नाम नहीं हो पाता। लेकिन सीना इन सबसे ऊपर है और उन्होंने इस बिजनेस के बाहर भी अपना नाम कमाया है। उन्होंने मेक ए विश फाउंडेशन में हिस्सा लिया, टॉक शो में गए और यहाँ तक कि मूवी में भी काम किया, जोकि उनके लिए और रास्ते भी खोलते हैं। कॉमिक बुक क्रिएटर मार्क मिलर ने जॉन सीना को बड़ी स्क्रीन पर उनका किरदार निभाने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। इससे पहले सीना का नाम सुपरमैन के रोल के लिए भी आगे आया था, लेकिन उसमें ज्यादा सच्चाई नजर नहीं आई। उनकी बॉडी और फेस को देखते हुए यह बात तो साफ है कि वो हीरो बन सकते है, लेकिन उनके लिए एक किरदार होना चाहिए, जो उनके ऊपर सूट करे। उनके ऊपर सुपिरियर का किरदार सूट करेगा, उसमें एक्शन और कॉमेडी का मिश्रण है , इसके साथ ही उनके अंदर एक छोटा सा बच्चा भी है, जोकि सबकी ध्यान रखना चाहिए। इससे जॉन सीना को एक नई शुरुआत जरूर मिल सकती है। जॉन सीना के हॉलीवुड करियर को एक नया मुकाम देने के लिए यह फिल्म उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी। अगर ऐसा होता है और इससे वो पैसे कमाने में कामयाब हो जाते है, तो निश्चित ही वो अब की तुलना में बहुत बड़े स्टार बन जाएंगे। सीना को आने वाले समय में घर-घर में जाना जाएगा। तो WWE के सबसे बड़े बेबीफेस कहाँ रह जाएंगे? सीना अभी भी कंपनी के सबसे बड़े चेहरे है, भले ही कंपनी उन्हें एक पार्ट टाइम वेटरन की तरह पेश कर रही हो, लेकिन जब भी जरूरत होती है, उन्हीं का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। अगर वो नो मर्सी में जीतते है, तो वो तब तक चैम्पियन रहेंगे, जब तक वो चाहेंगे। सीना के मन में यह आया कि हॉलीवुड उनके लिए नहीं बना, तो वो और 5 साल WWE के टॉप बेबीफेस बने रहेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सीना भी वही बन जाएंगे, जो इस समय द रॉक है, वो सिल्वर स्क्रीन पर एक बड़े स्टार बन जाएंगे और कंपनी में तभी आएंगे, जब WWE को उनकी जरूरत होगी, फिर चाहे वो किसी पे-पर-व्यू को बड़ा बनाना हो या फिर किसी मैच को बड़ा बनाना हो। वो एक ऐसे गाय बन जाएंगे, जो अपने प्रोजेक्ट को प्रोमोट करने आएंगे और जब उनका काम हो जाएगा, वो यहाँ से चले जाएंगे। क्या पता कंपनी सीना को भी रॉक की तरह ही इस्तेमाल करे। cenarockxxviii-1024x433-1475370379-800 क्या सीना को WWE के बाहर काम करने दिया जाएगा? क्या फैंस उनसे नाराज़ होंगे अगर वो चले जाते है तो? सबसे बड़ी बात क्या वो 16वीं बार चैम्पियन बनना डिजर्व करते है, या बस इसलिए क्योंकि WWE उनका नाम रिकॉर्ड बुक में लाने के लिए ऐसा करना चाहती है? रिक फ्लेयर का अपना ही करिश्मा था, वो विंस मैकमैहन के अंदर लेजेंड नहीं बने। लेकिन अगर सीना को यह मुकाम दिया जाता है, तो WWE के असली स्टार को यह रिकॉर्ड शेयर करना होगा। WWE प्रो रेसलिंग की इज्ज़त करती है, लेकिन प्रो रेसलिंग की हिस्ट्री अभी भी काफी महत्वपूर्ण है। रिक फ्लेयर से यह रिकॉर्ड नहीं छीना जाएगा, बल्कि सीना को यह गिफ्ट किया जाएगा। अगर यह नो मर्सी में नहीं होता, तो क्या यह कभी भी होगा। हॉलीवुड को इंतज़ार करना भी पड़ सकता है और करना नहीं भी पड़ सकता। लेखक- टॉम क्लार्क, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications