John Cena: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने सैटेलाइट के जरिए कंपनी में वापसी का ऐलान किया था। वो अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड शो में केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीमअप कर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ दिखाई देंगे। अपने आगामी मैच से पहले सीना ने हुंकार भर दी है और WWE यूनिवर्स के लिए मैसेज भेजा है।
जॉन सीना साल 2022 में पहली बार इन-रिंग एक्शन में दिखाई देंगे। बता दें कि सीना ने 2002 के बाद से WWE में हर साल मैच लड़ा है। आगामी मैच के ऐलान के बाद उन्होंने अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखा है। बता दें कि जॉन सीना हॉलीवुड में व्यस्त रहने के कारण अब बहुत ही कम स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में दिखाई देते हैं।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने 30 दिसंबर को होने वाले मुकाबले से पहले ट्विटर पर फैंस के लिए खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा,
आप निश्चित ही साल 2022 के अंतिम WWE इवेंट को मिस नहीं करना चाहेंगे। तैयार रहिए टैम्पा! रोमन रेंस और सैमी ज़ेन vs केविन ओवेंस और आपका जॉन सीना! मैंने आपको वहां मिलूंगा।"
WWE SummerSlam 2021 में जॉन सीना ने आखिरी बार मैच लड़ा था
WWE SmackDown के अगले हफ्ते होने वाले शो में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना 496 दिनों बाद इन-रिंग एक्शन में दिखेंगे। उन्होंने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ ही लड़ा था। मेन इवेंट में हुए इस जबरदस्त मैच में दोनों ही स्टार्स ने शुरूआत से ही तगड़े मूव्स लगाए थे। सीनेशन लीडर ने रेंस को दो बार AA लगाया लेकिन हेड ऑफ द टेबल ने हार नहीं मानी, वहीं रेंस ने भी सीना को कई बार सुपरमैन पंच लगाए थे।
मैच के अंत में ट्राइबल चीफ ने जॉन सीना को स्पीयर मारकर एक बार फिर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। हालांकि, मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस पर हमला कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।