क्या WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना 17वीं बार चैंपियन बनने वाले हैं? ये सवाल अब हर किसी के जहन में होगा। स्मैकडाउन में सीना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फास्टलेन पीपीवी के लिए खुद की जगह बनाई। सीना ने स्मैकडाउन में साबित कर दिया कि क्यों वो आज भी WWE के फेस है। Raw को छोड़कर जॉन सीना ने स्मैकडाउन में कदम रखा। आते ही सीना से साफ किया कि वो रैसलमेनिया के लिए रास्ता बनाने आए है, लेकिन फास्टलेन के लिए भी उन्हें मैच चाहिए। सीना की मांग थी कि चैंपियनशिप के लिए होने वाले फेटल5 वे मैच में उन्हें मौका दिया जाए ।इस डिमांड को देखते हुए शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने कदम रखा और एजे स्टाइल्स के खिलाफ बतौर शर्त सीना को दिया । इस मैच की शर्त थी की अगर सीना जीत जाते है तो उन्हें फास्टलेन में मौका मिलेगा। आपको बता दे कि सीना को रॉयल रंबल मैच में हार का सामना करना पड़ा,उसके बाद एलिमिनेशन चैंबर में सीना हारे। इन लगातर मिली हार से सीना ने एलान किया कि वो रॉ को छोड़कर स्मैकडाउन में जा रहे हैं क्योंकि रेड ब्रांड में उनके लिए ग्रेंड स्टेज की कोई स्टोरी नहीं है। ब्लू ब्रांड में आते ही सीना ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एजे स्टाइल्स को हराया और फास्टलेन में होने वाले टाइटल मैच में जगह बनाई। अब फास्टलेन में एजे स्टाइल्स अपने खिताब को जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
जीन सीना की इस जीत के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो फास्टलेन में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करके 17वीं बार चैंपियन बन जाएंगे। वहीं अगर वो नहीं जीतते तो अंडरटेकर इस मैच में दखल दे सकते हैं। इसके अलवा कई फैंस का मानना है कि रैसलमेनिया में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा जिसमें एजे स्टाइल्स , शिंस्के नाकामुरा और जीन सीना होंगे। अब देखना होगा कि 11 मार्च को होने वाली फास्टलेन पीपीवी में क्या होता है।