Survivor Series के लिए टीम स्मैकडाउन में शामिल होने पर जॉन सीना का बड़ा बयान

शेन मैकमैहन ने देर रात एलान किया कि सर्वाइवर सीरीज़ में टीम ब्लू में जॉन सीना भी होंगे। इसके साथ ही सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले इस 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच के लिए दोनों ही टीमों के सभी सुपरस्टार्स का एलान हो चुका है। इस एलान के बाद जॉन सीना ने टीम स्मैकडाउन में खुद को शामिल किए जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि WWE को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।

पहले सीना के सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैच में गेस्ट रैफरी बनने की खबरें सामने आई थी। ये मैच जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच बुक किया गया था, लेकिन एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। अब जॉन सीना की इस मैच के लिए कोई जरूरत नहीं है। सीना के सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में शामिल होने की वजह से शो को बहुत हाइप मिलेगा। अब सभी की नजरें इसी मैच पर टिक जाएगी। ऐसा लग रहा है कि जॉन सीना अपने फ्री एजेंट स्टेटस का इस्तेमाल अच्छे से कर रहे हैं। सीना पहले स्मैकडाउन की हिस्सा थे और वो समरस्लैम के बाद रॉ में चले गए थे। रॉ की टीम में कर्ट एंगल, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और जेसन जॉर्डन शामिल हैं, वहीं स्मैकडाउन की टीम में शेन मैकमैहन, बॉबी रूड, शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना शामिल हैं। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना कंपनी में पूरे टाइम नजर नहीं आते, वो WWE के बाहर हॉलीवुड के कामों में लगे हुए हैं। लेकिन कंपनी को जरूरत पड़ने पर वो हमेशा मौजूद रहते हैं। इस बात कोई शक नहीं है कि सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, उनके शो में शामिल होने से सभी को अच्छा खासा फायदा हो सकता है।