Survivor Series मैच में जॉन सीना के बेहद फीके प्रदर्शन की वजह सामने आई

<p>

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना की सर्वाइवर सीरीज़ मैच के लिए हुई वापसी कुछ खास नहीं रही। जॉन सीना काफी देर तक मैच का हिस्सा रहे, लेकिन वो मैच में कोई अच्छी छाप नहीं छोड़ पाए और ना ही उनका सर्वाइवर सीरीज़ मैच में शामिल होना किसी स्टोरीलाइन को बढा़ पाया।

रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि किस वजह से जॉन सीना को सर्वाइवर सीरीज़ में बिना किसी खास पल के एलिमिनेट कर दिया गया।

जिन भी लोगों ने सर्वाइवर सीरीज़ के 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच को देखा, उन्हें ज्यादा टाइम समझ ही नहीं आया कि आखिर मैच में चल क्या रहा है। मैच में सिर्फ एक ही चीज क्लीयर थी कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को तगड़ा पुश देने के लिए तैयार है।

डेव मैल्टजर ने बताया कि सर्वाइवर सीरीज़ मैच का एक ही मकसद था कि WWE की स्टोरीलाइंस को पुश किया जा सके। इन स्टोरीलाइन से जॉन सीना का कोई लेना देना नहीं था क्योंकि वो WWE से ब्रेक पर बाहर चल रहे हैं। इस वजह से जॉन सीना को एलिमिनेट करवाया गया। सर्वाइवर सीरीज़ का एकलौता मकसद रॉ और ब्रॉन स्ट्रोमैन को पावरफुल दिखाना था। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रनिंग पावरस्लैम देकर नाकामुरा, बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया था।

मैच के दौरान ट्रिपल एच की झड़प कर्ट एंगल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई थी। ऐसी खबरें सामने आई हैं ट्रिपल एच का सामना रॉयल रम्बल में कर्ट एंगल और रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ मैच के दौरान ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल को पैडीग्री का शिकार बनाया था, जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्रिपल एच को मैच खत्म होने के बाद मारा था।

वहीं बात करेें जॉन सीना की तो वो फिलहाल WWE में नजर नहीं आने वाले। उम्मीद है कि वो रॉयल रम्बल के दौरान सरप्राइज़ एंट्री कर सभी फैंस को खास पल देंगे।

Quick Links

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now