Wrestlers AJ Lee Dated: सीएम पंक (CM Punk) को WWE में वापसी किए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। पंक की करीब एक दशक बाद कंपनी में वापसी हुई है और उन्होंने इससे पहले 2014 में WWE छोड़ दी थी। बता दें, सीएम के कंपनी में पहले रन के दौरान उनकी वाइफ एजे ली (Aj Lee) भी WWE में परफॉर्म किया करती थीं। एजे, सीएम पंक के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले भी कई रेसलर्स के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। इसके अलावा वो रेसलिंग करियर के दौरान ऑन-स्क्रीन रोमांटिक स्टोरीलाइंस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 रेसलर्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें एजे ली ने WWE दिग्गज सीएम पंक की वाइफ बनने से पहले डेट किया था।
3- WWE दिग्गज एजे ली AEW रेसलर ट्रेंट बरेटा को कर चुकी हैं डेट
यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि एजे ली असल जिंदगी में AEW रेसलर ट्रेंट बरेटा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि, ये दोनों सुपरस्टार्स ज्यादा समय तक रिश्ते में नहीं रहे थे। एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये दोनों 2012 में अलग हो गए थे। बता दें, एजे एक लेखक बन चुकी हैं और उन्होंने अपनी किताब Crazy Is My Superpower में ट्रेंट के साथ रिश्ते का जिक्र भी किया है। बता दें, बरेटा काफी लंबे समय में AEW का हिस्सा बने हुए हैं जबकि एजे ली ने करीब एक दशक से रेसलिंग से दूरी बनाई हुई है।
2- WWE दिग्गज सीएम पंक की वाइफ एजे ली के जे लीथल के साथ भी रिश्ते रह चुके हैं
3 बार की WWE डीवाज चैंपियन एजे ली अतीत में जे लीथल के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। बता दें, ट्रेंट बरेटा की तरह जे लीथल भी मौजूदा समय में AEW का हिस्सा बने हुए हैं। एजे और जे ने एक-दूसरे को तब डेट करना शुरू किया था जब ये दोनों इंडिपेंडेट सर्किट का हिस्सा हुआ करते थे। ली और लीथल 2007 से लेकर 2010 तक रिलेशनशिप में थे। यही नहीं, जे लीथल ने एजे ली को रेसलिंग की ट्रेनिंग भी दी थी।
1- एजे ली अपने जीवन में WWE दिग्गज जॉन सीना को डेट कर चुकी हैं
जॉन सीना मौजूदा समय में शे शारियाटजदेह के साथ शादीशुदा हैं। इससे पहले जॉन, निकी बैला के साथ रिश्ते में हुआ करते थे। सगाई के काफी समय बाद इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। हालांकि, यह बात काफी कम लोग जानते हैं सीना असल जिंदगी में एजे ली के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। जॉन और एजे ने साल 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा चल नहीं पाया था और कुछ महीने बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया था।