ऐड वीक के सीनियर एडिटर जेसन लिंच ने 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना की एक तस्वीर पोस्ट की जो अब सुर्खियों में बनी हुई है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि सीना निकलोडियन के पॉपुलर चिल्ड्रन शो के लिए ऑडिशन कर रहे हैं। ये थो 1990 से 2000 के वक्त काफी चर्चित था। ऐसा नहीं है कि जॉन सीना निकलोडियन के लिए कोई नया चेहरा है , सीना पहले भी इसके लिए काम कर चुके हैं, जब उन्होंने किड्स च्वाइस अवार्ड्स को 2017 में होस्ट किया था। इस साल जनवरी में एलान किया गया था कि वो एक और बार होस्ट करने वाले है।ये शो 24 मार्च को होने वाला है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आखिरी क्यों सीना ने रॉ में एंट्री की थी और इस हफ्ते अपना प्रोमो किया था। इस प्रोमो में सीना ने फास्टलेन में होने वाले सिक्स पैक चैलेंज मैच के बारे में बात की थी। जबकि सीना ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में दस्तक नहीं दी। वहीं सीना ब्लू ब्रांड के वक्त ब्लू क्लूस टीवी शो का ऑडिशन कर रहे थे।
ब्लू क्लूस का निकलोडियन पर पहला एपिसोड साल 1996 सितंबर में हुआ था। पहले शो के बाद ही इसने निकलोडियन नेटवर्क पर सफलता हासिल कर ली थी। साल 1996 से 2002 तक इस शो को स्टीव बर्न्स ने होस्ट किया, 2002 से 2006 तक इसे डोनोवैन पैटन ने प्रैजेंट किया। अब 12 साल बाद निकलोडियन एक बार फिर से इस शो को लेकर आ रहा है। इस बार शो कुल 20 एपिसोड का होगा। खैर, अब जॉन सीना की निगाहें सिर्फ और सिर्फ WWE फास्टलेन पर होने वाले सिक्स पैक चैलेंज पर है। इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स अपने खिताब को सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। देखना होगा कि इस मैच में क्या होता और सीना का निकलोडियन पर सफर कैसा रहता है।