डेली रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने न्यू यॉर्क में IGN को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जॉन सीना ने कई सारे मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने WWE में शेन मैकमैहन की वापसी, मेन रोस्टर में काफी सारे नए रैसलरों की मौजूदगी समेत काफी सवालों को जवाब दिया। हम आपको बता ही चुके हैं कि जॉन सीना 30 तारीख को होने वाले रॉ के जरिए WWE में वापसी करेंगे। जॉन सीना काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे। 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना ने शॉन मैकमैहन की WWE में वापसी को लेकर कहा, "शेन मैकमैहन का वापिस आना अच्छी बात है। उनके आने से ना सिर्फ प्रोग्राम में नई जान आई है बल्कि ऑडियंस भी काफी खुश है"। रैसलमेनिया के बाद से WWE में काफी सारे नए सितारे आए हैं। रोस्टर में नए रैसलरों के आने की बात पर उन्होंने कहा, "मैं वापिस आकर काफी खुश है। मेरी नजर एंजो औऱ कैस पर है। उन दोनों में काफी एनर्जी है। मैं रिंग में उतरने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उसके बाद देखते हैं क्या होगा''। कैम्प WWE के बारे में बोलते हुए सीना ने कहा, "कैम्प एक ऐसा कारण है कि जिसकी वजह से लोगों को WWE नेटवर्क पर आना चाहिए। ये रैसलमेनिया और समरस्लैम से भी बड़ा है"।