Deadline की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना अब एक और बड़ी मूवी में काम करते हुए नजर आएंगे। यह मूवी बडी कोप मूवी के ऊपर नजर आ रही है, जिसमें उनके साथ कुमैल ननजियानी भी नजर आए आएंगे।
जॉन सीना कल रात हुए नो मर्सी पीपीवी में रोमन रेंस के हाथों हार गए थे। यह बात पहले ही साफ हो गई थी कि सीना इस पीपीवी के बाद अपने फिल्मों के कमिटमेंट को पूरा करने के लिए WWE से ब्रेक लेंगे।
इस बात की जानकारी भी सबको थी कि सीना हाल ही में आने वाली फिल्म ट्रांसफॉर्मर बम्बलबी में भी लीड एक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें DC Shaznam के लिए भी कंसिडर किया जा रहा है।
नो मर्सी पीपीवी के बाद हुए रॉ टॉक शो में सीना ने इस बात का खुलासा किया था कि अब उनका WWE में किरदार पूरी तरह से बदल गया है और वो यहां कम से कम ही नजर आएंगे और अब वो सच में ही एक पार्ट टाइमर बन गए हैं।
सीना अब बडी कोप मूवी में कुमैल ननजियानी के साथ नजर आएंगे, उस फिल्म का निर्देशन रूबेन फ्लेशर करेंगे, जिन्होंने पहले जूंबीलैंड का भी निर्देशन किया है। इस फिल्म के बारे में अभी और जानकारी मिलनी बाकी है।
सीना अब एक और फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसका मतलब है कि अब वो जल्द ही WWE में दोबारा नजर नहीं आएंगे। अब वो हॉलीवुड में बतिस्ता और द रॉक के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं और देखना होगा कि क्या वो भी उनकी तरह ही सफलता हासिल कर सकते हैं।
फैंस को इस चीज की उम्मीद कर लेनी चाहिए कि अब सीना WWE में एक गेस्ट के तौर पर ही नजर आएंगे और कुछ स्पेशल मौकों पर ही शिरकत करेंगे।
जॉन सीना को WWE के टॉप 4 पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज के लिए उन्हें एडर्वाटाइज किया गया है, लेकिन उनके फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट को देखते हुए वो इस पीपीवी का हिस्सा न बन पाए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।
Published 26 Sep 2017, 14:07 IST