समरस्लैम पीपीवी में जॉन सीना का सामना WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल से हो सकता है। हालांकि इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि वो ब्रुकलिन में होने वाले सबसे बड़े इवेंट में चैंपियन बन पाएंगे। इस बात की रिपोर्ट फीचर रिपोर्टर बिल्ली भट्टी ने की है। आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में जॉन सीना ने जिंदर महल की सेलिब्रेशन को बीच में ही दखल दिया और कहा कि वो मॉडर्न डे महाराजा को समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करते हैं। हालांकि स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर ने आकर इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा के बीच नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा और उसके विजेता का सामना समरस्लैम में जिंदर महल से होगा। जहां तक उम्मीद की जा सकती है कि जॉन सीना अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा को हराएंगे और उसके बाद वो समरस्लैम में जिंदर महल को चैलेंज करेंगे। कई रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि जो भी बेबीफेस जिंदर महल को हराएगा ,उसके खिलाफ बैरन कॉर्बिन अपने ब्रीफकेस को कैशइन करेंगे और चैंपियन बनेंगे। इसके बाद इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि जॉन सीना की रिकॉर्ड 17 वीं चैंपियनशिप जीत का अंत इस तरह से होगा और इसके साथ ही यह बात भी होती है कि सीना के लिए इस मुकाम को हासिल करने के लिए समरस्लैम सही स्टेज नहीं है और उन्हें इसके लिए अभी थोडा और इंतजार करना होगा। जॉन सीना अगर नाकामुर को हराते हैं, तो वो जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अभी के लिए जॉन सीना एक फ्री एजेंट हैं, तो वो थोड़े समय के लिए रॉ रोस्टर में जा सकते हैं, तो इस बात का अनुमान लगाना की आगे क्या होगा अभी काफी जल्दी है। हालांकि जॉन सीना अगर हार जाते हैं, तो उनके पास रॉ रोस्टर में जाने का अच्छा मौका होगा, क्योंकि उनके लिए ब्लू ब्रांड में कोई अच्छी कहानी नजर नहीं आ रही है।