फैंस को जिस पल का इंतजार काफी समय से था, वो आख़िरकार आज ख़त्म हुआ और सबके चहेते 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने स्मैकडाउन लाइव में वापसी की। इंडिपेंडेंस डे के मौके पर आज के शो की शुरुआत की जॉन सीना ने और आते ही सबको इस शुभ दिन की बधाई दी। सीना के आते ही हर बार की तरह उन्हें अच्छा रीएक्शन मिला और सीना ने भी सबसे पहला सवाल दर्शकों से ये ही पूछा कि फैंस ने उन्हें मिस किया की नहीं. इसके बाद सीना ने सबको अमेरिका की उपलब्धि के बारे में बताया। हालांकि सीना जल्द ही टॉपिक पर आए और उन्होंने अपने आलोचकों को आड़े हाथों लिया और सबको अच्छे से जवाब दिया। दरअसल काफी समय से सीना के हॉलीवुड में जाने को लेकर सबने उन्हें निशाना बनाया था और खासकर सब उन्हें पार्ट टाइमर बुलाने लगे थे। जॉन सीना को बड़ा स्टार ऐसे ही नहीं कहा जाते, वो जब इस हफ्ते वापस आए तो वो हर सवाल का जवाब लेकर आए थे। सीना ने कहा, "लोग मुझे पार्ट टाइमर कहते हैं, लेकिन मैं एक ऑल टाइमर हूँ। मैं अगर कम समय के लिए हूँ, लेकिन मैं जितने भी समय रहूँगा, सबको दिखाऊंगा कि मैं क्या कर सकता हूँ। लॉकर रूम में बैठे स्टार्स सोच रहे होंगे कि यह मेरे लिए नहीं हैं, लेकिन फिर चाहे वो एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा, जिंदर महल, ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस या फिर समोआ जो मैं सबको गिरा दूंगा। जॉन सीना के सख्त तेवर को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है कि अगली बार ब्रेक पर जाने से पहले वो रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के सभी बड़े स्टार्स को हराकर ही जाएँगे। जॉन सीना के अगले प्रतिद्वंदी रुसेव होंगे, जिन्होंने इस हफ्ते ही चोट के बाद कंपनी में वापसी की और सीना के प्रोमो के दौरान उन्हें बीच में ही रौका, जिसका बाद इनके मैच की घोषणा हुई। इन दोनों के बीच मैच बैटलग्राउंड पीपीवी में होगा, वो मैच एक फ्लैग मैच होगा। आपको बता दें कि जॉन सीना रैसलमेनिया 33 के बाद पहली बार मेन रोस्टर में नजर आए हैं। रैसलमेनिया 33 में उन्होंने अपने पार्टनर निकी बैला के साथ टीम बनाकर मिज़ और मरीस की जोड़ी को मिक्स टैग टीम मैच में हराया था। उस मैच के बाद सीना ने निकी बैला को सबके सामने इतने बड़े स्टेज पर प्रपोज किया।