WWE रॉ के एक्सक्लूज़िव पीपीवी नो मर्सी में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच एक एतिहासिक मैच हुआ। इस रैसलमेनिया लेवल के मैच में जॉन सीना की रोमन रेंस के सामने एक ना चली। शुरुआत से लेकर अंत तक मैच में सिर्फ और सिर्फ रोमन रेंस का ही दबदबा रहा हालांकि कई मौकों पर लगा कि जॉन सीना हावी हो गए हैं, लेकिन रोमन रेंस ने शानदार वापसी कर सीना को अपने सामने टिकने नहीं दिया। नो मर्सी में रोमन रेंस के हाथों एतिहासिक मैच हारने के बाद जॉन सीना Raw Talk शो पर नजर आए। इस शो को रैने यंग और जैरी द किंग लॉलर होस्टर कर रहे थे। शो की होस्ट रैने यंग ने जॉन सीना ने मैच में करारी हार के बाद उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाहिए। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने रोमन रेंस की तारीफ की और कहा- उन्हें लगता है कि उनके कंधों से बड़ा बोझ अब हट गया है। जॉन सीना ने कहा, "रोमन रेंस पहले कहते थे कि वो 'द गाए' हैं। मुझे पहले लगता था कि रोमन रेंस 'द गाए' नहीं हैं। फिर उसके बाद 1 महीने के कार्यकाल के दौरान मैंने रोमन रेंस को द गाए बनते देखा फिर चाहे वो सुपरस्टार के नजरिए से हो या फिर एक परफॉर्मर के नजरिए से। मैच हारने के बाद रिंग में बैठकर ऐसा लग रहा था कि मेरे कंधों से कोई बड़ा बोझ हट गया है।" Why did @JohnCena feel like a burden was lifted off of his shoulders after coming up short against @WWERomanReigns at #WWENoMercy? pic.twitter.com/a85yvoZqBp — WWE (@WWE) September 25, 2017 इसके अलावा सीना ने मैच हारने के बाद ट्वीट किया जिसमें सिर्फ #ThankYou लिखा हुआ है। #ThankYou — John Cena (@JohnCena) September 25, 2017 इस करारी के बाद लग रहा है कि जॉन सीना अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर WWE से ब्रेक ले सकते हैं। वहीं रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेंस कंपनी के एक और लैजेंड जॉन सीना को हरा चुके हैं। अब रोमन रेंस किस सुपरस्टार से दुश्मनी मोल लेंगे ?