द फिनोमिनल वन एजे स्टाइल्स को WWE में आए हुए करीब ढाई साल हुआ है। इन ढाई सालों में एजे स्टाइल्स ने कुछ ऐसे कारनामे किए हैं, जो शायद किसी और के लिए कर पाना मुश्किल रहता। एजे स्टाइल्स अब स्मैकडाउन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। एजे स्टाइल्स 281 दिनों से WWE चैंपियन बने हुए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड JBL और जॉन सीना के नाम था। दोनों ही सुपरस्टार्स 280 दिनों तक स्मैकडाउन के चैंपियन रहे थे। JBL ने ट्विटर के जरिए एजे स्टाइल्स को रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई दी। जेबीएल ने लिखा, "मेरा रिकॉर्ड टूट चुका है। मुझे एजे स्टाइल्स पर गर्व है, वो एक जबरदस्त एथलीट हैं। समरस्लैम में होने वाले उनके मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं।"
एजे स्टाइल्स ने बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किए जाने के बाद प्रतिक्रिया जाहिर की। WWE द्वारा यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो में एजे स्टाइल्स ने कहा, "अब मैं स्मैकडाउन में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने वाला सुपरस्टार हूं। मुझे इस बात पर गर्व है और JBL द्वारा कही गई बात की सराहना करता हूं।" "जब मैंने करीब 3 साल पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तब सोचा नहीं था कि इतना कुछ हासिल करूंगा। कई ऐसी चीज़ें थी, जो मैंने पहली बार WWE में आकर की। मैं पहला WWE सुपरस्टार बना था, जिसने अमेरिकी महाद्वीप के बाहर WWE चैंपियनशिप जीती थी, ये कारनामा पिछले साल इंग्लैंड में जिंदर महल को हराकर किया।" एजे स्टाइल्स का सामना अब समरस्लैम में रविवार (भारत में सोमवार) को समोआ जो के साथ हुआ। देखना होगा कि अब स्टाइल्स अपना टाइटल बचा पाते हैं या नहीं।