WWE या दुनियाभर में जॉन सीना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। सीना ने लगभग 16 साल से WWE को अपना वक्त दिया है। सीना ने अपने करियर के दौरान 16 बार कंपनी के सबसे बड़े खिताब को जीता है। सीना जैसे सुपरस्टार को आज भी फैंस सलाम करते हैं। सीना के लिए WWE में कुछ वक्त बुरा भी आया था लेकिन कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने फिर से वो मुकाम हालिस किया जिसके वो हकदार थे।
जॉन सीना अभी हॉलीवुड के काम में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण वो WWE में पार्ट टाइटर के रुप में काम करे रहे हैं। सीना जब भी WWE में वापसी करते हैं, तो फैंस का जोश और क्राउड को रोमांच जरुर देखने को मिलता है। सीना ने ऑस्ट्रेलिया में मैच लड़ा जिसके बाद उन्होंने कहा कि WWE उनका प्यार है और घर भी।
आज फैंस सीना को सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं, उनकी एंट्री से लेकर माइक स्किल्स को काफी पसंद किया जाता है। सीना ने 27 जून 2002 में कर्ट एंगल के खिलाफ अपना डेब्यू किया और एक एग्रेसीव रैसलर रुप में आए। इस दस्तक के बाद सीना ने पीछे मुड़ के नहीं देखा और आज सीना बड़े दिग्गज बन चुके हैं। सीना सबसे अमीर रैसलर्स में से एक है और उन्हें गाड़ियों का भी शौक है। इसलिए वो रैसलिंग से पहले एक ड्राइवर थे। सीना रिंग से पहले लिमोजिन ड्राइवर रहे चुके हैं। जबकि कॉलेज के दौरान वो फुटबॉल टीम के लिए काम किया करते थे।
एक लिमोजिन ड्राइवर से लेकर प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स का सफर सीना ने अपनी कड़ी मेहनत से तय किया। गाड़ियों का सीना को शौक है तभी सीना ने रैसलमेनिया 23 में कार के साथ एंट्री की थी। सीना के पास काफी सारी गाड़ियां है। रैसलिंग में चाहे वो बड़े सुपरस्टार बन गए हो लेकिन पुराने काम नहीं भूले।