# केविन फेडरलीन
WWE को केविन की एंट्री एक मुनाफे का सौदा प्रतीत हो रही थी और इसी कारण रॉ के एक एपिसोड में उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया। WWE का प्लान सही साबित हुआ और केविन फेडरलीन की रिंग में एंट्री की खबर कुछ ही घंटों के अंदर पूरे अमेरिका में छा गयी।
जॉन सीना के लिए साल 2007 की शुरुआत ही ऐसी होगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। 1 जनवरी 2007 की तारीख सीना को शायद अपनी पूरी जिंदगी याद रहेगी, क्योंकि उन्हें किसी रैसलर के खिलाफ नहीं बल्कि एक टीवी परफ़ॉर्मर के खिलाफ हार मिली थी।
फेडरलीन का बॉडी साइज़ जॉन सीना का आधा भी नहीं था और लोग उम्मीद कर रहे थे कि यह मुक़ाबला पूरे एक मिनट भी नहीं चलेगा। चूंकि यह नो डिसक्वालीफ़िकेशन मैच था इसलिए उमागा और जॉनी नाइट्रो ने चैम्प पर हमला करते हुए फेडरलीन को जीत दिलाई।
Edited by विजय शर्मा