wweleaks.org की रिपोर्ट के मुताबिक 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना शायद आने वाले वक्त में मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर 17वीं बार खिताब जीतकर इतिहास रच सकते हैं। हाल ही में हुए स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को टाइटल मैच में हराया था और पहली बार WWE के चैंपियन बने थे। वहीं अब जॉन सीना 4 जुलाई को स्मैकडाउन में वापसी करने वाले हैं। Wweleaks.org की पहले रिपोर्ट में ये कहा गया था कि शायद बैरन कॉर्बिन या फिर जॉन सीना में से कोई एक सुपरस्टार जिंदर महल के बाद चैंपियनशिप को संभालेगा। कॉर्बिन हील टर्न होने वाले थे जिससे वो जिंदर महल से लड़े सके उसके बाद सीना को हराए, लेकिन मनी उन द बैंक के लिए कॉर्बिन पर ऑड बैटिंग लग रही है जिसके कारण सीना को चैंपियनशिप के लिए फायदा मिल सकता है। रैंडी ऑर्टन , एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन की बैटिंग 16 बार के पूर्व चैंपियन के सामने ऑड ही लग रही है अब देखना होगा कि जिंदर महल के बाद अगला चैंपियन कौन बनता है। देखा जाए तो जॉन सीना को कंपनी इसके लिए मौका दे सकती हैं। जॉन सीना ने रैसलमेनिया 33 के बाद से ब्रेक ले लिया था। ग्रेंड स्टेज पर निकी बैला को मिक्स टैग टीम मैच की जीत के बाद सीना ने प्रपोज किया था और रिंग से कुछ वक्त के लिए दूर हुए थे। फैंस भी अब सीना की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉन सीना 4 जुलाई को WWE स्मैकडाउन में वापसी करने के लिए तैयार है। दूसरी ओर जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मनी इन द बैंक में डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिंदर अपने टाइटल को डिफेंड कर पाते है या नहीं अगर रैंडी ऑर्टन को किसी कारण से हार का सामना करना पड़ा है तो शायद सीना जल्द टाइटल की पिक्चर में नजर आ सकते हैं।