16 बार WWE चैंपियन रहे चुके जॉन सीना ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट के दौरान शानदार वापसी करते हुए बैरन कॉर्बिन को हराया था। हालांकि WWE में वापसी के दूसरे दिन ही उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीना को WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने धोखे से हराया और उन्हें लो ब्लो भी दिया। यूनियनडेल में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में बीमार होने के कारण एजे स्टाइल्स हिस्सा नहीं ले पाए और उनकी जगह शो के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ स्टील केज में डिफेंड किया और अंत में शानदार तरीके से इस मुकाबले को जीता भी। मुकाबलो को जीतने के लिए डेनियल ब्रायन ने सीना को लो ब्लो दिया और उसके बाद केज से बाहर निकलकर उन्होंने इस मैच को जीतकर चैंपियनशिप को रिटेन किया। हालांकि मैच के बाद जॉन सीना ने डेनियल ब्रायन को अपना फिनिशिंग मूव एटिट्यूड एडजस्टमेंट भी दिया। इसके साथ ही जॉन सीना इतिहास रचने से चूक गए, क्योंकि वो ब्रायन को हरा देते, तो वो रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बन जाते। आपको बता दें कि इस हफ्ते हुई रॉ में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया था कि जॉन सीना नए साल पर होने वाले रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोेड में नजर आएंगे। सीना वैसे भी काफी समय से फ्री एजेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि सीना कितने समय के लिए WWE में रहते हैं और किसके खिलाफ उनकी फ्यूड देखने को मिलती है। जिस तरह ब्रायन ने सीना के ऊपर लो ब्लो का इस्तेमाल किया, उसको देखकर ऐसा लगता है कि शायद ब्रायन और सीना की दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। फैंस को भी इस फिउड को देखने में काफी मजा आ सकता है। Steel cage match between @JohnCena and @WWEDanielBryan at #WWEUniondale pic.twitter.com/MaceJPKsyX— The Wrestling Radar (@TheWrestleRadar) December 28, 2018Photos of @JohnCena from #WWEUniondale [12/27/2018] John was defeated by @WWEDanielBryan after Bryan him with a low blow and the WWE Championship before escaping the cage. After the match John hit Bryan with an Attitude Adjustment.(📷: @kimberlasskick, @matorr1207) pic.twitter.com/EeDhm60wzM— JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) December 28, 2018Get WWE News in Hindi Here