जॉन सीना को अपने ही साथी से मिले धोखे के कारण हारनी पड़ी थी WWE की बड़ी चैंपियनशिप, लगातार लड़े थे दो मैच

जॉन सीना और द मिज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी
जॉन सीना और द मिज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी

जॉन सीना (John Cena) और द मिज़ (The Miz) को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की है। वो कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 27) में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इसके पहले काफी समय तक उनकी दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान एक ऐसा मौका आया जब वो टैग टीम चैंपियंस बन गए थे लेकिन कुछ ही समय में वो टाइटल्स हार गए।

दो बड़े दुश्मनों ने मिलकर एक ही एपिसोड में जीती और हारी WWE की टैग टीम चैंपियनशिप

youtube-cover

जॉन सीना को Elimination Chamber मैच जीतने के बाद द मिज़ के खिलाफ WWE WrestleMania 27 में मैच मिला था। स्टोरीलाइन के दौरान Raw के जनरल मैनेजर ने दोनों को टैग टीम मैच में साथ बुक कर दिया। उनका सामना उस समय के टैग टीम चैंपियंस हीथ स्लेटर और जस्टिन गेब्रियल से टाइटल्स के लिए देखने को मिला।

यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और पूरे मुकाबले में मिज़ ने अपनी ताकत दिखाई। अंत में उन्होंने जॉन सीना से टैग लिया और फिर जस्टिन पर अपना फिनिशर लगाते हुए टैग टीम बेल्ट्स पर कब्जा किया। सभी के लिए यह बड़ा सरप्राइज था। WWE WrestleMania में एक-दूसरे का सामना करने वाले दी बड़े स्टार्स ने टैग टीम टाइटल्स जीत लिये थे।

इस मैच के तुरंत बाद द कोर फैक्शन के लीडर वेड बैरेट ने उसी समय रीमैच की मांग की। एक मैसेज आया और WWE कमेंटेटर जोश मैथ्यूज ने उसे पढ़कर बताया कि जनरल मैनेजर ने इसकी अनुमति दे दी है। जॉन सीना और द मिज़ को टैग टीम चैंपियंस बनने के तुरंत बाद ही टाइटल डिफेंड करना पड़ा।

मैच में मिज़ को काफी संघर्ष करना पड़ा। जॉन सीना काफी बार टैग लेने के करीब थे लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। अंत में सीना ने टैग लिया और उन्होंने हीथ पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। वो स्लेटर पर अपना फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन मिज़ ने पीछे से आकर जॉन पर स्कल क्रशिंग फिनाली लगाया।

हीथ स्लेटर ने इसका फायदा उठाया और जॉन सीना को पिन करते हुए एक बार फिर टैग टीम टाइटल्स जीत लिये। इस जीत के साथ द कोर फिर टैग टीम चैंपियंस बन गए थे। द मिज़ और जॉन सीना को WWE इतिहास में सबसे कम समय तक टैग टीम चैंपियंस रहने वाले स्टार्स में गिना जाता है। मिज़ का सीना को धोखा देना काफी शॉकिंग चीज़ थी।

Quick Links