जॉन सीना ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया

जॉन सीना ने हाल ही में ऐज और क्रिश्चियन Pod of Awesomeness पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कई बड़े टॉपिक्स पर बात की। हालांकि उस चर्चा के दौरान जो सबसे मुख्या टॉपिक था कि क्या सीना रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उनकी उम्र अब 40 साल हो गई है। सीना ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने अभी इसके लिए कुछ भी नहीं सोचा है। इस साल अप्रैल में सीना 40 साल के हो गए और उनके लंबे करियर की शुरूआत साल 1999 में अल्टिमेट प्रो रैसलिंग के साथ हुई। वो साल 2000 में 27 दिनों के लिए चैंपियन भी रहे थे। सीना ने कहा कि WWE के लिए उन्हें साल में 300 दिनों तक काम करने के लिए खुद को तैयार रखना होता है। इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी माना कि जब उन्हें लगेगा कि वो रिंग में थोड़े धीमे पड़ रहे हैं, तो वो पीछे हटने में देरी नहीं लगाएंगे। उस इंटरव्यू में सीना ने कहा कि उन्हें जरूरत से ज्यादा लंब रन मिला, लेकिन उन्हें खुशी है कि वो इतने ऊंचे स्तर पर लगातार अच्छा करने में कामयाब हुए। अभी भी सीना वो हर कुछ कर सकते हैं, जो विंस मैकमैहन उनसे करने के लिए कहेंगे। हालांकि अब वो अपने करियर के उस मुकाम पर है, जब वो रिंग में अपने मर्जी से काम कर सकते हैं। आज के दौर को देखते हुए इस बात को लेकर काफी हैरानी होती है कि लोग सीना की रिटायरमेंट की बात कर रहे हैं। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रिक फ्लेयर साल की उम्र में अपनी प्राइम में थे और क्रिस जैरिको भी 46 साल की उम्र में इतना शानदार काम कर रहे हैं। जॉन सीना का इस समय पूरा ध्यान नो मर्सी पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ होने वाले मैच पर है, जोकि लॉस एंजलिस से 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को लाइव आएगा।