Bray Wyatt: WWE रिंग में अब ब्रे वायट की वापसी लगभग तय लग रही है। फाइटफुल सलेक्ट ने कुछ दिन पहले कहा कि ऊपरी लेवल पर वायट की वापसी का प्लान बनाया जा रहा। अब एक ऐसी पोस्ट सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी को अब WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने बढ़ावा दे दिया है। आप सभी को पता है कि जॉन सीना हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वो ऐसी अनोखी पोस्ट डालते हैं जिसके बाद फैंस सोच में पड़ जाते हैं। पिछले साल जुलाई में ब्रे वायट को रिलीज किया गया था। इसके बाद बहुत बवाल हुआ था। WWE को कई तरह के आरोप झेलने पड़े थे। फैंस ने WWE के शोज में ब्रे वायट के नाम के चैंट्स लगाए थे। अब ट्रिपल एच के पास WWE की जिम्मेदारी आ गई है। पिछले हफ्ते कैरियन क्रॉस ने भी वापसी कर ली। उन्हें भी पिछले साल रिलीज किया गया था। पिछले हफ्ते उन्होंने मैकइंटायर के ऊपर हमला किया था।WWE दिग्गज जॉन सीना ने अनोखी पोस्ट डालकर सभी को चौंकायाजॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दो खास तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर साल 2020 में हुए फायर फ्लाई फनहाउस मैच की है। दूसरी तस्वीर रिपोस्ट कर जॉन सीना ने डाली है। कुछ दिन पहले ब्रे वायट ने ये मैसेज लिखा था। View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और ब्रे वायट की राइवलरी WWE में फैंस देख चुके हैं। साल 2020 में हुए मेनिया में दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था। इस मैच में ब्रे वायट की जीत हुई थी। अब ब्रे वायट की वापसी कब होगी ये देखने वाली बात होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में WWE में बदलाव देखने को मिलेगा। शायद ब्रे वायट की वापसी फैंस के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। अगर ब्रे वायट की वापसी हो गई तो इससे WWE को बहुत फायदा होगा। फैंस को इस बार एक नए गिमिक में ब्रे वायट नजर आ सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।