जॉन सीना ने No Mercy पे-पर-व्यू में इतिहास रचा

जॉन सीना ने समरस्लैम 2015 के बाद पहली बार नो मर्सी में अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ा। सीना आखिरी बार सर्वाइवर सीरीज 2014 के मेन इवेंट में नजर आए थे, जहां उनकी टीम ने अथॉरिटी को हराया था। जॉन सीना का इतने लंबे समय के लिए टाइटल से दूर रहना चौंकाने वाली बात है। इसके पीछे कारण हो सकता है कि वो आने वाले युवा स्टार्स को आगे लाकर पुश दिलवाना चाहते हैं, ताकि नए स्टार्स को ज्यादा से ज्यादा स्पॉटलाइट मिल सके। भले ही सीना मेन इवेंट से बाहर रहें, वो आज भी कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और इस बात को दरकिनार नहीं किया जा सकता। जॉन सीना करीब 9 सालों तक मेन इवेंट का हिस्सा रहे। WWE ने अपने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर एलान किया कि जॉन सीना सबसे ज्यादा पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। जॉन सीना अब तक 68 पीपीवी मेन इवेंट का हिस्सा बन गए हैं और उन्होंने अंडरटेकर और ट्रिपल एच के रिकॉर्ड को तोड़ा।

नंबर सुपरस्टार का नाम टोटल पे-पर-व्यू मेन इवेंट
1 जॉन सीना 68
2 अंडरटेकर 67
3 ट्रिपल एच 67
4 शॉन माइकल्स 48
5 रैंडी ऑर्टन 43
6 स्टोन कोल्ड 41

भले ही नो मर्सी में हुआ वर्ल्ड टाइटल मैच शो का मेन इवेंट भले ही ना हो, लेकिन WWE इसे मेन इवेंट ही मान रही है और रिकॉर्ड बुक में ये मेन इवेंट ही माना जाएगा। WWE ने अपने फेसबुक पेज पर ये वीडियो पोस्ट की।

वैसे नो मर्सी पीपीवी का मेन इवेंट मैच रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच हुआ। इसके ऐसा होने का कारण था कि प्रेसीडेंशियल डीबेट साथ-साथ चल रही थी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच आखिर में होना था, लेकिन NFL के मैच की वजह से WWE ने आखिर में रैंडी और ब्रे वायट का मैच कराया। मैच के आखिर ल्यूक हार्पर की वापसी हुई, जिसकी वजह से मौका पाकर ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन को हरा दिया। अगर अगले साल सीना और अंडरटेकर रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे, तो भी ये रिकॉर्ड जॉन सीना के ही नाम रहेगा।