जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, इस बारे में किसी को भी कोई शक नहीं है। सीना WWE में आखिरी बार नो मर्सी पीपीवी में दिखाई दिए थे, जहां उन्हें रोमन रेंस के हाथों सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद जॉन सीना रिंग में मायूस बैठे रहे और बैकस्टेज जाते हुए फैंस को शुक्रिया कहा। नो मर्सी में रोमन रेंस के हाथों हारने के बाद जॉन सीना ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी। जॉन सीना बॉस्टन में हुए INBOUND 2017 मार्केटिंग और सेल्स इवेंट में नजर आए। जॉन सीना ने इवेंट के दौरान उन 5 चीजों के बारे में बताया जोकि किसी इंसान को एक ब्रैंड को बनाने में लगती है। इसके अलावा द फ्रैंजाइज़ी प्लेयर ने फैंस के सवालों के जवाब दिए और फैंस को अपनी डाइट के बारे में भी बताया। इस इवेंट में दुनिया भर के देशों से करीब 21 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। जॉन सीना के अलावा इस इवेंट में स्पीकर के रूप में बिली जॉन किंग और मिचेल ओबामा भी थीं। सीना ने ट्विटर पर इवेंट में जाने के बारे में जानकारी दी और उम्मीद जताई कि वो अगले साल भी इसमें आना चाहेंगे।
Thank you to everyone at #INBOUND17 for your questions, your thoughts, and most importantly your participation. Today was great. @inboundpic.twitter.com/EjpOUpaIPv
— John Cena (@JohnCena) September 29, 2017
नो मर्सी के मैच के बाद ट्विटर पर जॉन सीना की रिटायर होने की बात ट्रैंड करने लग गई थी। इन अफवाहों को ज्यादा बल तब मिला, जब जॉन सीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से Thank You ट्वीट किया। भले कुछ भी हो, जॉन सीना अभी रिटायर नहीं होने वाले, वो WWE में लंबे समय तक रह सकते हैं। नो मर्सी पीपीवी के बाद से जॉन सीना WWE से ब्रेक पर हैं। वो फिलहाल अपनी हॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग में बिज़ी होंगे।
