जॉन सीना WWE टीवी पर पिछले चार महीनों से नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि उनका मैच समरस्लैम में अंडरटेकर के खिलाफ होगा। अब 16 बार के इस पूर्व चैंपियन ने बताया कि वो आखिरकार WWE में कब वापसी करेंगे। जॉन सीना को आखिरी बार WWE टीवी पर ट्रिपल एच के खिलाफ ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में मैच लड़ते हुए देखा गए था। इस मैच में सीना ने जीत दर्ज की थी। जैसा की हमने आपको पहले बताया था कि सीना और टेकर का रीमैच हो सकता है लेकिन अभी इसपर मुहर लगनी बाकी है। समरस्लैम को अब सिर्फ दो हफ्तों का समय बचा है लेकिन अंडरटेकर और सीना ने कोई दस्तक टीवी पर नहीं दी है। 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने बताया कि वो कब वापसी करेंगे। 1 सितंबर को चाइना में WWE का लाइव इवेंट होना है लेकिन WWE टीवी पर वो कब दस्तक देंगे उसकी जानकारी कुछ दिनों बाद सामने आएगी। चाइना के फैंस सबसे बड़े सुपरस्टार सीना को इवेंट के दौरान देख पाएंगे।
WWE के टॉप सुपरस्टार सीना को 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपरशो के लिए एडवर्टाइज किया गया है, जिससे ये तो साफ है कि वो इस मेगा शो का हिस्सा जरुर होंगे। पिछले साल समररस्लैम में जॉन सीना ने बैरन कॉर्बिन का मुकाबला किया था। तो इस बार भी उम्मीद है कि फिर से उनका टेकर के खिलाफ मैच हो।