तो जिस बात की उम्मीद थी वो सब हो रहा है, WWE बैटलग्राउंड के लिए तैयार हो रही है, और धीरे-धीरे सभी बड़े मैच का अनाउंसमेंट हो रहा है। इसी कड़ी में आज जॉन सीना के मैच की घोषणा भी हुई। जॉन सीना आज रिंग में आए और उन्होने आते ही द क्लब को चुनौती दे दी, फिर वहाँ क्लब आए और उन्होने सीना की पिटाई करना शुरू कर दिया। ऐसा लग रहा था सब पहले जैसा ही होगा। पर इसका जवाब देने वहाँ एंजो और कैस आ गए, इन दोनों ने जॉन सीना का रैस्क्यु किया। इसके बाद ही इस बात की घोषणा हो गई की आने वाले पे पर व्यू बैटलग्राउंड में जॉन सीना और एंजो, कैस का सामना द क्लब से होगा। ऐसा लग रहा है जैसे WWE जॉन सीना को किसी भी हद तक मेन ही दिखाना चाहती है, इसलिए सबसे अच्छी दो टीमों को जॉन सीना के साथ इस कहानी में रखा गया है। अब देखते हैं की आगे ये कहानी कहाँ तक जाती है, वैसे कहा जा सकता है की समरस्लैम में अगर ये कहानी गई तो लोगों को काफी अच्छा लग सकता है। क्योंकि ये छह लोग काफी अच्छे एंटरटेनर्स हैं।