जिस पल का इंतजार फैंस को महीनों भर से था वो 1 सितंबर 2018 को शंघाई में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में जॉन सीना ने अप्रैल महीने के बाद वापसी की और जीत के साथ खाता खोला। इतना ही नहीं जिस मूव की जॉन सीना लंबे वक्त से बात कर रहे थे वो भी क्राउड को देखने को मिला। शंघाई के लाइव के दौरान पूर्व 16 बार के चैंपियन जॉन सीना ने फिन बैलर और बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस, जिंदर महल और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ा। 6 मैन टैग टीम को काफी अच्छा सपोर्ट मिला, मैच के अंत में सुपरस्टार जॉन सीना ने पहले इलायस को "एए" मारा फिर अपना नया मूव "लाइटिंग फिस्ट " लगा कर पिन किया। इस मूव में सीना सिर्फ सुपरस्टार के चेहरे पर पंच मारते हैं। अपने मैच के बाद जॉन सीना काफी खुश दिखाई दिए उन्होंने लाइव इवेंट के बाद ट्विटर धन्यवाद किया।
(चाइना,शंघाई में ये एक शानदार रात थी , मैं धन्यवाद करता हूं कि मुझे लड़ने का मौका दिया गया। मैं वापस अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। जैकी चैन की पूरी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कुछ नए मूव्स सीखाए) दरअसल ,जॉन सीना इस लाइव इवेंट के स्टार रहे। महीनों बाद सीना की वापसी हुई जबकि सीना ने अपना नया मूव भी फैंस को दिखाया। सीना का लुक का भी काफी बदल गया है और सीना पहले से बेहतर लग रहे थे। इस साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ सीना हारे थे उसके बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ट्रिपल एच के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने WWE से ब्रेक लिया था। खैर, अब देखना होगा कि जॉन सीना मेन रोस्टर में कब वापसी करते हैं।