John Cena के WWE में अगले मैच को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

john cena next match
जॉन सीना का WWE में अगला मैच कब होगा?

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने इसी साल मार्च में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उनकी रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) से फिउड शुरू हुई। उस इवेंट में थ्योरी ने द चैम्प को हराकर सफलतापूर्वक अपने यूएस टाइटल को डिफेंड किया था। अब एक रिपोर्ट में जॉन के अगले मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

Xero News ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा है कि John Cena अपना अगला मैच King and Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ सकते हैं, जो अगले महीने सऊदी अरब में होगा। रिपोर्ट में कहा गया:

"जॉन सीना, King and Queen of the Ring इवेंट में मैच लड़ सकते हैं। हालांकि जॉन के साथ चर्चा के बाद इस प्लान में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन WWE में इस विषय पर चर्चा की गई है।"

आपको याद दिला दें कि जॉन ने WrestleMania 39 की हार के बाद हाथ उठाकर फैंस का धन्यवाद किया था, जिसे लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि वो रेसलिंग छोड़ सकते हैं। मगर अब इस नई रिपोर्ट ने फैंस को दोबारा खुश होने का मौका प्रदान किया है।

उभरते हुए स्टार के मुताबिक John Cena vs The Rock मैच WWE WrestleMania इतिहास का सबसे महान मैच रहा

John Cena ने 20 सालों से भी ज्यादा समय तक WWE में काम किया है और इस दौरान कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। एक समय पर उनकी दुश्मनी द रॉक से शुरू हुई, जिसका अंत WrestleMania 29 में हुआ जहां द चैम्प ने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई थी। इस जीत के साथ जॉन ने WrestleMania 28 में द रॉक से मिली हार का बदला भी पूरा किया था।

Sportskeeda Wrestling को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रॉक्सेन पेरेज़ ने WrestleMania इतिहास के सबसे आइकॉनिक मैच का जिक्र करते हुए कहा:

"मैं सच कहूं तो जॉन सीना vs द रॉक मैच किसी सपने के समान रहा, जो आपको बार-बार देखने को नहीं मिलेगा। मैंने बचपन में इस मैच को बहुत इंजॉय किया और उनकी स्टोरीलाइन भी बहुत पसंद आई। मुझे उनका द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के साथ काम भी बहुत पसंद आया। ऐसे बहुत नाम हैं जिनके साथ जॉन सीना को काम करते देखना मुझे अच्छा लगता था।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications