शुरुआत में मिल रही ख़बरों के अनुसार WWE समरस्लैम पीपीवी में WWE चैंपियन जिंदर महल vs जॉन सीना के बीच चैंपियनशिप बनाने का मन बना रही थी, लेकिन All Wrestling News के अनुसार अब कंपनी ने सीना के लिए प्लान में बदलाव कर दिए हैं। Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के अनुसार अब कंपनी समरस्लैम में जॉन सीना और एजे स्टाइलस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच कराने का मन बना रही है। हालांकि मेल्टजर ने यह भी कहा कि अभी भी इतने बड़े इवेंट में सीना vs महल का मैच संभव है, लेकिन मौजूदा हालात को मद्देनजर इस समय सीना बनाम स्टाइल्स ज्यादा बड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नए यूएस चैंपियन बने एजे स्टाइल्स ने यूएस ओपन चैलेंज का एलान किया, जिसके बाद 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना ने आकर एजे स्टाइल्स के चैलेंज को स्वीकार किया। हालांकि जिससे पहले यह मैच शुरू हो पाता उससे पहले ही पूर्व यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने आकर इस मैच को शुरू नहीं होने दिया, जिसके बाद शो के मेन इवेंट के लिए रुसेव और केविन ओवंस vs एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के मैच को बुक किया गया था। अंत में उस मैच को जॉन सीना और एजे की जोड़ी ने अपने नाम किया। जॉन सीना ने जिस तरह से यूएस ओपन चैलेंज का जवाब दिया था, उसके बाद से ही सीना और एजे स्टाइल्स की फिउड की मांग एक बार और उठने लगी थी और इस बार दांव पर यूएस चैंपियनशिप हो सकती है। आपको बता दें कि सीना और स्टाइल्स के बीच पिछले साल फिउड की शानदार थी और उस बीच उन्होंने कई शानदार मैच लड़ें, जिसमें से सबसे बेहतरीन मैच इस साल उन्होंने रॉयल रंबल में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ा था, जिसे जीतकर जॉन सीना रिकॉर्ड 16वीं बार WWE चैंपियन बने थे। इससे पहले अफवाहें थी कि जॉन सीना और जिंदर महल के बीच समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच का प्लान बनाया जा रहा था, लेकिन इतने बड़े ड्रॉ को देखते हुए WWE इस समय सीना vs स्टाइल्स के प्लान से ही आगे बढ़ सकती है।