फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था, जब WWE ने घोषणा की कि स्मैकडाउन 19 जुलाई से लाइव जाया करेगा। WWE ने ये भी एलान किया कि रॉ और स्मैकडाउन का अलग रोस्टर होगा और उसमें अलग-अलग स्टार्स होंगे। इस घोषणा की वजह से काफी सारी अफवाहों को हवा मिली। सोशल मीडिया पर काफी सारी अफवाहें चल रही है कि WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस रॉ में जा सकते हैं, जबकि जॉन सीना स्मैकडाउन में जाएंगे। रैसलिंगइंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मानें तो जॉन सीना रॉ में ही रहेंगे। काफी कम चांस हैं कि वो स्मैकडाउन में जाएं। काफी सारी रिपोर्ट्स की मानी जाए तो 19 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच डार्क मेन इवेंट होगा। इस शो के लिए डीन एम्ब्रोज, एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और विमेंस चैंपियन शार्लेट को एडवर्टाइज किया गया है। ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन की एडवर्टाइजिंग में रोमन रेंस का नाम है, लेकिन जॉन सीना का नाम नहीं है। ऐसी ही लिस्ट में एजे स्टाइल्स का भी नाम है। ऐसी अफवाहें हैं कि समरस्लैम तक एजे स्टाइल्स का सामना जॉन सीना के साथ होगा।