5 मूव्स जो फिनिशर ना होते हुए जॉन सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट से बेहतर है

Enter ca

जॉन सीना बिना संदेह इस दौर के सबसे बेहतरीन रैसलर हैं। अब तक 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर सीना WWE में अपना लोहा मनवा चुके हैं। जॉन सीना दुनिया में बहुत बच्चों के फेवरेट हैं। लेकिन सीना के पास एक अच्छे फिनिशिंग मूव की कमी है। जॉन सीना के कद के रैसलर का फिनिशिंग मूव 'टॉमब्स्टोन पाइलड्राइवर' या 'गो टू स्लीप' जैसा होना चाहिए। उनका फिनिशिंग मूव एटीट्यूड एडजस्टमेंट इतना ख़ास नहीं है बल्कि बस कंधे से एक फिशरमैन ड्रॉप है। चलिए बात करते हैं कुछ ऐसे मूव्स की जो फिनिशर तो नहीं है लेकिन एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव से बेहतर हैं।


#5 गोरिल्ला प्रैस ड्रॉप: अल्टीमेट वॉरियर, शेमस, सिजेरो, बिग शो, रायबैक

अगर आप बिग शो के इस मूव की तुलना जॉन सीना के AA से करें, तो बिग शो का मूव ज़्यादा असरदार लगता है। जिस ऊंचाई से बिग शो अपने विरोधी को पटकते हैं उसका प्रभाव ज़्यादा होता है। मैट पर चेहरा लगने से विपक्षी रैसलर की आंखों पर चोट लगती है। जब जॉन सीना 'एटीट्यूड एडजस्टमेंट' मूव इस्तेमाल करते हैं तो वो अपने प्रतिद्वंदी को 6 फ़ीट की ऊंचाई से गिराते हैं। वहीं दूसरी ओर बिग शो अपने हाथों को पूरा स्ट्रैच करके विपक्षी रैसलर को 8-9 फ़ीट की ऊंचाई से फेंकते हैं। एटीट्यूड एडजस्टमेंट में विपक्षी अपनी कमर के बल गिरता है लेकिन गोरिल्ला प्रैस ड्रॉप में प्रतिद्वंदी की नाक टूटने तक की संभावना होती है। साफ़ तौर पर ये AA से ज़्यादा अच्छा मूव है।

#4 टॉर्नैडो DDT: कोफी किंग्स्टन, सैमी जेन, कलिस्टो, रे मिस्टीरियो, क्रिस्चियन, जॉन सीना

Ent

टॉर्नैडो DDT एक शानदार मूव है जोकि 'द न्यू डे' के सदस्य कोफी किंग्स्टन द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ज़्यादातर क्रूज़वेट रैसलर्स के पास ये मूव होता है। ये मूव थोड़ी ऊँचाई या फिर रस्सी के ऊपर से किया जाता है। ये इतनी तेज़ी से किया जाता है कि विपक्षी रैसलर बस रफ़्तार से ही चकमा खा कर ध्वस्त हो जाता है। ये मूव यकीनन एडजस्टमेंट एटीट्यूड से बेहतर है।

#3 सुपरप्लेक्स इंटू फैलकॉन ऐरो: सैथ रॉलिंस

Enter c

ये मूव वाक्य देखने लायक है। और जिस तरह सैथ रॉलिंस इसे करते हैं ये और भी शानदार लगता है। ये मूव रोप के ऊपर से होने वाले वर्टिकल सप्लेक्स और पॉवर बॉम्ब का मिश्रण है। सैथ रॉलिंस अपने हर मैच में इस मूव का इस्तेमाल करते हैं। ये निसंदेह AA से बेहतर है क्यूंकि इसमें दो मूव्स की शक्ति है। इस मूव के लिए आपको काफी कसरत करनी पड़ती है। इस मूव के दौरान विरोधी रैसलर को रिएक्शन टाइम नहीं मिलता और वो एक के बाद एक दो बार मैट पर गिरता है।

#2 टॉप रोप लैग ड्रॉप: जॉन सीना

Enter captio

जॉन सीना ने इस मूव का इस्तेमाल कुछ सालों पहले किया था और ये मूव एक फिनिशिंग मूव के तौर पर प्रभावित करने वाला लगा था क्योंकि एक ही वक्त पर विपक्षी रैसलर की गर्दन भी टूटती थी और उसका चेहरा भी मैट में लगता था। कुछ सालों तक उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल किया लेकिन बाद में सीना ने इस मूव का इस्तेमाल कभी फिनिशर मूव के तौर पर नहीं किया। सीना को अपने कम मूव्स के लिए पहले ही आलोचना झेलनी पड़ती है। अगर वो इस मूव का इस्तेमाल एटीट्यूड एडजस्टमेंट की जगह करते हैं तो ये आलोचना तारीफ़ में बदल जाएगी।

#1 टॉप रोप डाइविंग एल्बो: सीएम पंक

Enter cap

सीएम पंक काफी लोगों के चहीते हैं। भले ही ओल्ड स्कूल से अंडरटेकर का मज़ाक उड़ाना हो, दूसरे सुपरस्टार्स के सिग्नेचर मूव करना हो या टॉप रोप एल्बो ड्राप करना हो, सीएम पंक सबसे बेहतरीन हैं। ये मूव माचो मैन रैंडी को एक श्रद्धांजलि था लेकिन सीएम पंक ने इसे ऐसे किया कि ये एक मूव लगने लगा। पंक अपना सिग्नेचर मूव टॉप रोप एल्बो करने के बाद एनाकोंडा वाईस गृप का इस्तेमाल करते थे। पंक के पास GTS के जैसा शानदार फिनिशर मूव मौजूद है। जॉन सीना जैसी बॉडी और मसल्स वाले रैसलर के लिए टॉप रोप डाइविंग एल्बो, एटीट्यूड एडजस्टमेंट के मुकाबले ज़्यादा असरदार मूव है। लेखक: डेनियल हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications