6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के मूव्स चुराकर उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किए

Enter capti

साल 2002 में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू करने वाले सीना कुछ ही सालों में कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए। जॉन सीना ने 16 बार WWE टाइटल अपने नाम किया है और ढेर सारे रैसलरों को मात दी है। हालांकि इन दौरान उन्हें काफी मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है।

द लीडर ऑफ सीनेशन ने AA (एटिट्यूड एडजस्टमेंट) का डैब्यू 2003 और सबमिशन मूव STF का डैब्यू 2005 में कराया था। तब से लेकर अब तक ना जाने कितने रैसलर इन सीना मूव्स के जरिए सीना के शिकार बन चुके हैं। लेकिन WWE में कई सारे सुपरस्टार्स हुए हैं, जिन्होंने सीना के ही इन मूव्स का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया है।

आइन नजर डालते हैं कि WWE के किन-किन बड़े रैसलरों ने सीना के खिलाफ एटिट्यूड एडजस्टमेंट और STF का इस्तेमाल किया। लिस्ट में शामिल सुपरस्टार्स की एक खास बात ये है कि सभी ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है।

रे मिस्टीरियो

619 के उस्ताद रे मिस्टीरियो WWE में अपने जबरदस्त मूव्स के लिए जाने जाते हैं। जुलाई 2011 में रे मिस्टीरियो WWE के नए चैंपियन बने। मिस्टीरियो अपने खिताब को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे।

मैच के दौरान लीडर ऑफ सीनेशन ने रे पर STF लगाने की कोशिश की, लेकिन मिस्टीरियो ने चतुराई दिखाते हुए जॉन सीना पर ही STF लगा दिया।

एजे स्टाइल्स

द फिनोमिनल वन और द फ्रैंचाइज़ प्लेयर के बीच की दुश्मनी WWE इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। सीना और स्टाइल्स के बीच पहली बार मैच समरस्लैम 2016 में हुआ।

दोनों के बीच हुए एक जबरदस्त मैच में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना पर उनका फिनिशर AA (एटिट्यूड एडजस्टमेंट) मारा। हालांकि स्टाइल्स ने इसमें थोड़ा सा बदलाव किया था। उन्होंने सीना के सिर की लैंडिंग मैट पर नहीं बल्कि अपने घुटने पर कराई।

केविन ओवंस

द प्राइज़फाइटर केविन ओवंस का WWE डैब्यू बेहद ही यादगार रहा। उन्होंने बतौर NXT चैंपियन डैब्यू करते हुए सीना पर पॉपअप पावरबॉम्ब मारा। डैब्यू मैच में केविन का प्रोमो वर्क काफी शानदार था।

जॉन सीना और केविन ओवंस के बीच मैच साल 2015 के एलिमिनेशन चैंबर में हुआ। मैच में केविन ने सीना को 5 नकल शफल मारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। लेकिन बाद में ओवंस ने सीना पर AA मारा।

सैथ रॉलिंस

WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और यूएस चैंपियन जॉन सीना के बीच समरस्लैम 2015 में चैंपियन vs चैंपियन मैच हुआ। इस मैच को सैथ रॉलिंस ने अपने नाम किया था और वो एक ही समय पर यूएस और हैवीवेट चैंपियन बनने वाले पहले WWE सुपरस्टार बने।

मैच में सैथ ने सीना पर फ्रॉग स्पलैश मारा। जॉन सीना ने रोल करते हुए सैथ को हाथों में उठाकर कंधों पर रख लिया और फिर AA मारने की कोशिश की। सैथ रॉलिंस पैरों के बल खड़े हो गए और सीना की तरह ही उनपर AA मारा।

डीन एम्ब्रोज़

रैसलमेनिया 31 में जॉन सीना ने यूएस चैंपियनशिप मैच में रुसेव को हराया था। रैसलमेनिया के बाद की रॉ में उन्होंने रॉ रोस्टर को टाइटल के लिए ओपन चैलेंज दिया। द लीडर ऑफ सीनेशन के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए डीन एम्ब्रोज़ बाहर आए।

मैच में सीना ने डीन को AA देने की कोशिश की, पर डीन एम्ब्रोज़ ने बचते हुए जॉन सीना पर ही STF लगा दिया।

रैंडी ऑर्टन

जब भी WWE इतिहास में सबसे बड़ी दुश्मनियों की बात की जाएगी, तो उसमें जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की दु्श्मनी का नाम जरूर आएगा। इस दुश्मनी में जॉन सीना और रैंडी के पिता भी शामिल रहे हैं।

रॉयल रम्बल 2014 में रैंडी और सीना का सामना हुआ। जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ AA मारने की कोशिश की। रैंडी ऑर्टन ने खुद को बचाया और रोल करते हुए सीना पर STF लगा दिया और उसके बाद AA मारा।

Quick Links

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now